Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। ये शतक इसलिए और भी खास था क्योंकि ये शतक उन्होंने अपने जन्मदिन पर लगाया. इसके साथ ही विराट ने अब वनडे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 शतकों की बराबरी कर ली है. यह शतक उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में लगाया जहां उन्होंने अपना पहला शतक लगाया था. मैच के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने विराट को एक खास गिफ्ट भी दिया है.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने Virat Kohli को दिया खास तोहफा
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके जन्मदिन के मौके पर सोने की परत वाला बल्ला गिफ्ट किया। उस बल्ले पर ‘हैप्पी बर्थडे विराट’ लिखा हुआ है.साथ ही उसके नीचे लिखा था ‘आप समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं और इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है’. इसी के साथ बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने उनका जन्मदिन भी मनाया। उन्होंने एक स्पेशल केक काटा जिसपर ब्लू आइसिंग के साथ डार्क चॉकलेट केक के ऊपर विशेष रूप से उनकी फोटो बनी थी. उनके लिए ये शतक बेहद ख़ास था.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पास पहुंचे Virat Kohli
इस शतक के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 शतकों की बराबरी कर ली है. उन्होंने अपना 49वां शतक महज 277 पारियों में पूरा किया. जबकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 451 मैच खेलकर 49 शतक लगाए थे. आपको बता दें कि विराट ने इस वर्ल्ड कप में 543 रन बनाए हैं और वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस वर्ल्ड कप में ये विराट का दूसरा शतक था.
यह भी पढ़ें: ‘उनके आगे कुछ नहीं हूँ…’, प्लेयर ऑफ़ द मैच बन विराट कोहली ने जीता दिल, सचिन तेंदुलकर को लेकर कही इमोशनल बात