Posted inक्रिकेट

इधर प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, उधर एयरपोर्ट पर 9KG ड्रग के साथ गिरफ्तार हुआ ओपनर बल्लेबाज

Opener Batsman Arrested With 9Kg Drugs At The Airport
Opener batsman arrested with 9kg drugs at the airport

Batsman: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है. इस बीच बारबाडोस से एक बड़ी खबर आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. जहां, क्रिकेट फैंस को मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी है, दूसरी ओर ओपनर बैट्समैन ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो गया है। आइए तो जानते हैं कि कौन है ये बल्लेबाज….

ड्रग्स के साथ पकड़ा गया क्रिकेटर

बता दें कि हम मुंबई के खिलाड़ी नहीं बल्कि कनाडा के ओपनर बल्लेबाज निकोलस के बारे में बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोलस 20 पाउंड (करीब 9 किलो) गांजा लेकर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, कनाडा में 57 ग्राम तक गांजा रखना अपराध नहीं माना जाता है, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर इसे ले जाने की अनुमति नहीं है. बल्लेबाज (Batsman) निकोलस के पास स्वीकार्य सीमा से 160 गुना अधिक गांजा पाया गया, जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कौन हैं निकोलस किर्टन

बल्लेबाज (Batsman) निकोलस किर्टन का जन्म बारबाडोस में हुआ था. निकोलस किर्टन बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं जो अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं. बारबाडोस में जन्मे निकोलस अंडर-17 और अंडर-19 स्तर पर वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वे वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए.

निकोलस किर्टन की मां कनाडा से थीं, इसलिए वे कनाडा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने के योग्य थे. उन्होंने 2018 में ओमान के खिलाफ कनाडा के लिए डेब्यू किया और 2024 में उन्हें कप्तान बनाया गया.

जानें निकोलस किर्टन का करियर

बता दें की बल्लेबाज (Batsman) निकोलस किर्टन पिछले कुछ सालों में वह कनाडाई टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. कनाडाई टीम में शामिल होने से पहले वह घरेलू स्तर पर बारबाडोस टीम और वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में एक क्रिकेटर सालाना 50 लाख रुपये भी नहीं कमा पाता है। पिछले साल जुलाई में निकोलस को कनाडा की सभी फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी. निकोलस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 514 रन बनाए हैं. 28 T 20 मैचों में उन्होंने 627 रन बनाए हैं।

Also Read…VIDEO: दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया प्रेमी, प्रेमिका ने सरेराह पैंट उतरवाकर चप्पलों से की धुनाई

Exit mobile version