Posted inक्रिकेट

‘Operation Sindoor’ के बाद पाक से भारत आया ये खिलाड़ी, बाबर की टीम को छोड़ PBKS में हुआ शामिल

Owen-Quits-Psl-After-Operation-Sindoor-Join-Ipl-2025

Operation Sindoor:  ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले से न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, बल्कि इसका असर खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है।

PSL में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों के बीच डर का माहौल है ऐसे ही एक विदेशी खिलाड़ी ने बाबर आज़म की टीम को अलविदा कह IPL में एंट्री ली।

‘Operation Sindoor’ के बाद भारत पहुंचा यह खिलाड़ी

पेशावर ज़ल्मी की टीम का हिस्सा रहे इस ऑलराउंडर ने PSL में 8 मुकाबले खेले, जिसमें उसने 102 रन बनाए और 2 विकेट झटके। हालांकि प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा, लेकिन ‘Operation Sindoor’ के बाद बने माहौल को देखते हुए उन्होंने टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें-‘Operation Sindoor’ के बाद पाक में फिर हुआ बड़ा धमाका, मारे गए 12 सैनिक, वायरल हुआ VIDEO

पंजाब किंग्स ने दिया आईपीएल में मौका

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन अब ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद उनकी किस्मत चमक गई है। पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है।

मिशेल ओवेन की बदली किस्मत

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन हैं। PSL में खेलते हुए उन्होंने अनुभव जरूर हासिल किया, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद हालात बदल गए और उन्होंने भारत का रुख किया और पंजाब ने उन्हें मौका दिया।

बताते चलें कि मिशेल ओवेन अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद बने हालातों से प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान में बने अनिश्चित माहौल के चलते कई विदेशी खिलाड़ी लीग से दूरी बना रहे हैं।

पाकिस्तान में असुरक्षा के माहौल के बीच IPL अब विदेशी खिलाड़ियों के लिए सबसे सुरक्षित और आकर्षक विकल्प बनकर उभरा है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल एक्सपोजर इस लीग को खास बनाता है। ओवेन का भारत आना भी इसी ट्रेंड को मजबूती देता है।

पाकिस्तान सुपर लीग की साख पर सवाल

Operation Sindoor के बाद PSL की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों का भरोसा डगमगाता दिख रहा है। अगर हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले सीज़न में कई बड़े नाम PSL से दूरी बना सकते हैं। इससे लीग के ग्लोबल वैल्यू पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली को भी अब ले लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ये 3 कारण चीख-चीख कर दे रहे हैं गवाही

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version