PAK vs AFG : पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच कल यानि 27 अगस्त को तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 59 रनों से अफ़गान टीम को पराजित कर दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने अपने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान टीम की पारी 48.4 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

कोलंबो में कल यानि 27 अगस्त को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) की टीमें तीसरे एकदिवसीय मैच में आमने-सामने थी। टॉस जीता था पाकिस्तान की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम को उनके ओपनर्स ने ठीक-ठाक शुरुआत दी। इमाम उल हक़ (13) और फखर जमान (27) ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। उनके बाद कप्तान बाबर आज़म (60) ने और मोहम्मद रिज़वान (67) के बीच हुई 110 रनों की पार्टनरशिप के दम पर पाकिस्तान का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचा। अफगानिस्तान की तरफ़ से गुलबदीन ने दो विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश
अफगानिस्तान ने 3-0 से गंवाई सीरीज

पाकिस्तान (PAK vs AFG) द्वारा मिले 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़गान टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। दूसरे मैच के शतकवीर रहमानुल्लाह गुरबाज़ केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोड़ पर खड़े रियाज़ हसन ने 34 रनों की पारी खेली। हालांकि उनके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। निचले क्रम के बल्लेबाज मुजीब उर रहमान ने कड़ा संघर्ष दिखाया। इस स्पिन गेंदबाज ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 37 गेंदों पर 64 रन ठोके। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान को यह मुकाबला 59 रनों से गंवाना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान ने 3 एकदिवसीय मैचों की (AFG vs PAK) सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया रवाना, 3-0 से भारत की हार पक्की