PAK vs BAN : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लदेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू हो चुका है। पहली पार में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद पाकिस्तान के लिए यह टेस्ट जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कप्तान शान मसूद टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी और कोचिंग स्टाफ के साथ गुस्से में बहस करते हुए नज़र आ रहे हैं।
PAK vs BAN: गुस्से में आए शान मसूद
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि ड्रेसिंग रूम में कप्तान शान मसूद मैदान की तरफ इशारा करते हुए हेड कोच जेसन गिलेस्पी कुछ कह रहे हैं। इस दौरान आमतौर पर शांत नजर आने वाले शान मसूद खुश नहीं दिख रहे हैं। आपको बता दें कि जेसन गिलेस्पी के लिए बतौर पाकिस्तान sका हेड कोच यह पहली टेस्ट सीरीज़ है। बहरहाल आप इस वाकिए का वायरल वीडियो नीचे देख सकते हैं।
https://Twitter.com/BabarAzam_152/status/1827216047839285555?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827216047839285555%7Ctwgr%5E116ebe1553a8a7164df0319d88d6cb1838d00d96%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fthesportstak.com%2F%2Fcricket-news%2Fshan-masood-heated-exchange-with-head-coach-jason-gillespie-in-dressing-room-bangladesh-batters-dominate-rawalpindi
PAK vs BAN: ऐसा है मैच का हाल
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनका यह निर्णय ठीक भी रहा। पाकिस्तान ने महज 16 रन के स्कोर पर बाबर आज़म समेत अपने 3 विकेट खो दिए थे। मगर इसके बाद मेजबानों ने पारी संभल ली और पहली इनिंग 448/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 (239) और सऊद शकील ने 141 (261) रन की बड़ी पारी खेली। उनके अलावा सैम अयूब ने 56 (98) रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश ने की जबरदस्त वापसी
पाकिस्तान के इस विशाल स्कोर के जवाब में बांग्लादेश ने भी जमकर रन बनाए और अपनी पहली में स्कोरबोर्ड पर 565/10 रन का स्कोर खड़ा किया। मुश्फिकुर रहीम ने 191 (341) रन की विशाल पारी खेली। उनके अलावा शादमान इस्लाम (93), मेहदी हसन मिराज (77), लिटन दास (56) और शादमान इस्लाम (50) ने भी अच्छी पारियां खेली। इस तरह बांग्लादेश ने पहली पारी के आधार पर 117 रन की बड़ी लीड हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें : ‘मुझे माफ कर दो..’ दिनेश कार्तिक कर बैठे इतनी बड़ी गलती, सरेआम एमएस धोनी ने मांग रहे है अब मांफी