PAK vs ENG: पाकिस्तान के खाने से हुई बेन स्टोक्स के खिलाड़ियों की तबियत खराब, इंग्लैंड टीम से उठाया बड़ा कदम ∼
PAK vs ENG: इंग्लैंड टीम की इस वक्त तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। दोनों ही देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शरूआत 1 दिसंबर से होने वाली है। जिसके लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई वाली टीम जमकर प्रैक्टिस मैदान पर पसीना बहा रही है। इसी बीच इस सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपने लिए अलग से टीम शेफ की नियुक्ति की है।
इससे पहले सितंबर-अक्टूबर के महीने में इंग्लिश टीम टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी दौरे पर थी। उस दौरान भी खिलाड़ियों और टीम स्टाफ ने पाकिस्तान के द्वारा खाने का इंतजाम किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने उठाया बड़ा कदम
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड ने पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए अपने लिए खुद पर्सनल शेफ की नियुक्ति की है। खबरों की माने तो इंग्लिश टीम ने यह फैसला अपने पिछले अनुभवों के कारण लिया है। दोनों देशों के बीच सितंबर-अक्टूबर में खेली गई सात टी20 मैचों की सीरीज के दौरान पाकिस्तान के खाने की वजह से कई खिलाड़ियों की तबियत खराब हो गई थी। जिस वजह से इंग्लैंड टीम इस बार एतिहात बरत रही है।
शेफ ओमार मेजियन की हुई नियुक्ति
बता दें कि इंग्लैंड टीम के लिए नियुकत्त किए गए शेफ ओमार मेजियन होंगे। बतौर शेफ उन्हें काफी सालों का अनुभव है। ओमार मेजियन साल 2018 फीफा वर्ल्ड कप में के दौरान भी इंग्लैंड फुटबॉल टीम के शेफ की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा वह साल 2020 में यूरो कप के समय भी इंग्लिश टीम के शेफ की भूमिका निभा चुके है।हालांकि यह पहली बार है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने खाने के लिए पर्सनल शेफ की नियुक्ति की है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 9 दिसंबर मुल्तान में आयोजित किया जाएगा और तीसरा और आखिर मैच 21 दिसंबर को कराची में खेला जाएगा।
यह भी पढ़िये :