Pak Vs Nep Pakistan Team In Deep Trouble After Losing 2 Wickets Early Against Nepal Imam Ul Haq Run Out

PAK vs NEP: पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) की टीमें आज एशिया कप के पहले मैच में आमने-सामने हैं। टॉस जीता था पाकिस्तान की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की  शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। उनके दो विकेट महज 25 रनों के भीतर गिर गए हैं। पहले फखर जमान 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके तुरंत बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक भी रन आउट होकर चलते बने हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 5 रन अपने और अपनी टीम के खाते में जोड़े और अपने बहुमूल्य विकेट गंवा दिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Pak Vs Nep
Pak Vs Nep

आज तारीख 30 अगस्त है और आज से एशिया कप की शुरुआत हुई। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) की टीम के बीच खेला जा रहा है। टॉस हुआ और जीता पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने। उन्होंने इस दबाव भरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक उतरे। हालांकि इन दोनों को नेपाली गेंदबाजों के सामने एक-एक रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। फखर जमान उस दबाव को झेल न सके और 14 रन बनाकर करन केसी के शिकार बन गए। उनके जाने के बाद इमाम उल हक भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और रन आउट होकर पवेलियन की तरफ चले गए। पाकिस्तान 25 के कुल स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई।

यह भी पढ़ें: जीरो रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हर हाल में खेलेगा वर्ल्ड कप, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

इमाम उल हक ने रन आउट होकर गंवाया अपना विकेट

Pak Vs Nep
Pak Vs Nep

पाकिस्तानी टीम आज एशिया कप के पहले मुकाबला में नेपाल (PAK vs NEP) के सामने खेलने उतरी है। उन्होंने पहले बैटिंग करना सही समझा। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक उनके पक्ष में नहीं गया है। उनके दोनों धाकड़ ओपनर्स आउट होकर पवेलियन लौट चले हैं। फखर जमान के बाद इमाम उल हक रन ने आउट होकर अपना विकेट गंवा दिया है। दरअसल बाएं हाथ के यह खिलाड़ी एक रन चुराने के प्रयास में आउट हो गए। कप्तान रोहित पॉडेल के सीधे व सटीक थ्रो ने उनका काम तमाम कर दिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

 

अपनी जगह बचाने के चक्कर में रोहित शर्मा नहीं दे रहे इस ओपनर बल्लेबाज को मौका, पहली बॉल से करता चौके-छक्कों की बारिश