Posted inक्रिकेट

Pak vs NZ: बाबर आज़म के धमाकेदार शतक के बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

Pak Vs Nz: बाबर आज़म के धमाकेदार शतक के बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 श्रंखला का दूसरा मैच शनिवार (15 अप्रैल 2023) को खेला गया। इस मैच का आयोजन भी लाहौर के ही गद्दाफी स्टेडियम में हुआ। इस टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत से ही पकड़ बना कर रखी थी और अंत में इसे 38 रनों से बड़े मार्जिन से भी जीत लिया। इस जीत के लिए पाकिस्तानी टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने जहाँ एक ओर अपनी जान फूँक डाली। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के प्लेयर इस मैच को सिरियस लेते हुए भी नहीं दिखाई दे रहे थे।

जीत के हीरो रहे बाबर

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) रहे जिन्होंने 101 रनों की तूफानी पारी खेली और अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपना तीसरा शतक भी पूरा कर लिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों का सामना कर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 101 रन बना डाले।

PAK vs NZ: इस पारी के चलते उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने कमाल की शुरुआत की और पहले ही विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी भी कर डाली।

रऊफ ने फिर लिए 4 विकेट

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए। 193 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद भी 154 रन ही बना पाई, जिसके कारण वह 38 रन से दूसरा टी20 मैच भी हार गए। इस दौरान तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने लगातार दूसरे मैच में 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। हारिस रउफ के अलावा इमाद वसीम, जमान खान और शादाब खान ने भी मैच में 1-1 विकेट लिया। वहीं इस जीत के बाद पाकिस्तान 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें:-

“हमने वो काम नहीं किया” आरसीबी के खिलाफ हार के बाद डेविड वॉर्नर ने सरेआम इस कारण को बताया हार की वजह

VIDEO: केएल राहुल ने दिखाई चीते सी फुर्ती, 3 तक हवा में उड़कर लपका है हैरतअंगेज कैच, जश्न से भी जीता दिल

Exit mobile version