Asia Cup 2023: बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय तक चले विवादों के बाद अब एशिया कप (Asia Cup 2023) होने जा रहा है। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेगा। हालांकि यह टूर्नामेंट लंबे समय तक चले विवादों के बाद संभव हो पाया। दरअसल बीसीसीआई ने एशिया कप के पाकिस्तान में आयोजित होने के चलते वहां जाने से मना कर दिया था। इसी बीच एशिया कप के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। इस बार भी तमाम भारतीय फैंस को उसी रोमांच की आस होगी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: IPL 2024 में जीत के लिए RCB ने उठाया बड़ा कदम, इन 4 फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर
एशिया कप के लिए कार्यक्रमों का ऐलान

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। दोनों देशों के बीत राजनीति मतभेद का असर खेल में भी देखने को मिलता है। खेल चाहे जो भी हो, ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। इसी बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि सुपर-4 के तमाम मुकाबले जो पहले दांबुला में खेले जाने वाले थे, वह अब कोलंबों में होंगे।
भारत की बेटियों ने बांग्लादेश को दिखाई उसकी सही औकात, लिया धोनी का 8 साल पुराना बदला