Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस वक्त एक से बढ़कर एक ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है जो अगर चाहे तो पलक झपकते ही मैच का रुख बदल सकते हैं. कई बार खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा करके भी दिखाया है. आज हम पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने बल्लेबाजी में रौद्र रूप धारण करते हुए एक से बढ़कर एक तूफानी शॉट लगाए और अपनी टीम के लिए दमदार पारी खेली.
हम यहां पर इफ्तिखार अहमद की बात कर रहे हैं जो अपने तूफानी पारी और विनिंग शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से इस कदर कोहराम मचाया कि, मात्र 45 गेंद में ही शतकीय पारी खेल डाली. जब इफ्तिखार बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि सामने किसी भी तरह की गेंदबाजी इकाई क्यों ना आ जाए वह हर किसी की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार बैठे हैं और उन्होंने कुछ ऐसा ही किया.
Cricket: पाकिस्तान के इफ्तिखार चाचा ने बल्ले से मचाया कोहराम
इफ्तिखार अहमद ने क्रिकेट (Cricket) के सबसे छोटे फॉर्मेट में जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखकर गेंदबाज हक्के-बक्के रह गए. हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान इफ्तेखार अहमद द्वारा खेला गया था जहां इस मैच में फॉर्चून बरिसल के लिए बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद ने 45 गेंद में 100 रन की नाबद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए.
अपनी पारी के दौरान इफ्तेखार का स्ट्राइक रेट 222.22 का रहा. सबसे अच्छी बात यह है कि फॉर्चून बरिसाल के जब टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गए तब छठे नंबर पर इफ्तिखार ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए यह तूफानी मैच विनिंग शतकीय पारी खेली, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनकी टीम को इस मुकाबले में जीत मिली.
सिर्फ 45 गेंद में लगाई सेंचुरी
इफ्तिखार अहमद की यह पारी इसलिए भी जरूरी थी, क्योंकि उन्होंने निचले क्रम में आकर इस तरह की नाबाद पारी खेली, जो बहुत कम ही बल्लेबाजों द्वारा देखने को मिलता है, जिन्होंने अपनी टीम की लाज बचाई और मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. इस मुकाबले (Cricket) की बात करें तो रंगपुर राइडर्स और फॉर्चून बरिसल के बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बड़ा ही रोचक मुकाबला खेला गया, जहां रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्चून बरिसल की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 238 रन के स्कोर बनाएं. इसके जवाब में रंगपुर राइडर्स पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. 20 ओवर के खेल में यह टीम 9 विकेट खोकर मात्र 171 रन बना पाई जिसका नतीजा यह हुआ की 67 रन के बड़े अंतर से बरिसल की टीम ने यह मुकाबला जीत लिया.
Read Also: आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की चमकी किस्मत, IPL के बाद सीधा टी20 टीम में करेंगे एंट्री