Posted inक्रिकेट

जय शाह के आईसीसी चैयरमैन बनने से पाकिस्तान की हुई बल्ले-बल्ले, PCB को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan Benefited From Jai Shah Becoming Icc Chairman
Jay Shah

Jay Shah: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल का अगला चैयरमेन चुन लिया गया है। वे इसी साल दिसंबर में वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। माना जा रहा है कि जय शाह (Jay Shah) के पावर में आते ही पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में मुश्किलें आ सकती है। मगर इसके विपरीत पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

पाकिस्तान की हुई मौज

Mohsin Naqvi

दरअसल, आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालते ही जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना पड़ेगा। इसके अलावा शाह एशियाई क्रिकेट परिषद् के भी चेयरमैन हैं और उन्हें इस पद से भी इस्तीफ़ा देना पड़ेगा। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी एसीसी के नए अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नकवी नए एसीसी प्रमुख के रूप में जय शाह की जगह लेंगे। हालांकि, इस फैसले की आधिकारिक घोषणा इस साल के आखिर में की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश सीरीज से पहले विराट कोहली का टूटा दिल, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, भगवान ना करें किसी के साथ हो ऐसा

ICC प्रमुख बनने वाले 5वें भारतीय हैं Jay Shah

आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल के अध्यक्ष के रूप में अब तक 4 भारतीय अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जगमोहन डालमिया ने 1997-2000 तक, शरद पवार ने 2010-2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014-15 तक और शशांक मनोहर 2015-2020 तक कार्यभार संभाला है। अब जय शाह (Jay Shah) इस पद पर विराजमान होने वाले 5वें भारतीय होंगे। साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बनने का रिकॉर्ड भी स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में पुजारा और रहाणे की कमी को खलने नहीं देंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version