IPL: आईपीएल (IPL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistani Players) की भागीदारी भले ही लंबे समय से प्रतिबंधित रही हो, लेकिन जब उन्हें खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने अपनी काबिलियत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तमाम राजनीतिक विवादों और मतभेदों के बावजूद एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लीग में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। अपनी रफ्तार और स्विंग से इस गेंदबाज ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नही है।
पाकिस्तानी गेंदबाज की घातक गेंदबाजी
हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह हैं सोहेल तनवीर, जिन्होने आईपीएल (IPL) 2008 में 4 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।
सोहेल ने अपने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 6 विकेट झटके और चेन्नई की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह आईपीएल (IPL) के शुरुआती सीजन का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन था, जिसने तनवीर को रातोंरात सुर्खियों में ला दिया।
सोहेल तनवीर की स्विंग और सटीक यॉर्कर्स के सामने चेन्नई के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम सिर्फ 109 रन पर सिमट गई। यह आईपीएल (IPL) के पहले सीजन में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
यह भी पढ़ें-आईपीएल शुरू होने से पहले भारतीय फैंस को लगा सदमा, खत्म हुआ टीम इंडिया के सबसे खूंखार गेंदबाज का करियर!
आसान जीत लेकिन सुर्खियों में गेंदबाजी
आईपीएल (IPL) के इस मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ग्रीम स्मिथ (नाबाद 35) और स्वप्निल अस्नोडकर (32) ने टीम को आसान जीत दिलाई।
लेकिन इस मुकाबले की सबसे बड़ी कहानी तनवीर की गेंदबाजी बनी। उन्होंने न केवल राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली। यह प्रदर्शन इतना खास था कि आज भी आईपीएल (IPL) के सबसे यादगार लम्हों में गिना जाता है।
IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की यादगार मौजूदगी
आईपीएल (IPL) के शुरुआती सीज़न में पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistan Players) भी हिस्सा ले रहे थे, और सोहेल तनवीर का यह प्रदर्शन उनमें से सबसे यादगार बन गया। हालांकि, राजनीतिक कारणों से बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी लीग में बंद हो गई।
यह भी पढ़ें-इंजरी की वजह से खत्म हुआ भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज का करियर, अब कभी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी