Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान ने पार की बेशर्मी हद, अपने इस खिलाड़ी को बताया विराट कोहली से बेहतर, नाम सुनकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। उन्हें पहले यूएसए और फिर भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए हैं। इस घटिया प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) और उनके खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है।

मगर इसी बीच एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने टीम के एक प्लेयर को दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से भी बेहतर करार दिया है।

यह खिलाड़ी है Virat Kohli ने बेहतर

Virat Kohli

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन की चारों तरफ आलोचना हो रही है। मगर इसी बीच हरी जर्सी वाली टीम के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने अपने भाई उमर अकमल की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ की है। इतना ही नहीं कामरान ने अपने भाई को विराट से भी बेहतर करार दिया है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं से उमर अकमल को पाकिस्तानी टीम में मौका देने के लिए भी कहा।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए शुभमन गिल ने छोड़ा क्रिकेट! अब करेंगे ये काम, खोला अपना बिजनेस

क्या बोले कामरान?

Kamran Akmal

42 साल के कामरान अकमल ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ARY पर एक शो के दौरान कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में उमर अकमल के आंकड़े विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी बेहतर हैं। बस उनके पास कोई पीआर टीम नहीं है, जो इसका प्रचार कर सके। कामरान ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में उनके भाई का स्ट्राइक रेट और बेस्ट स्कोर कोहली से अधिक है।। अगर उमर के आकड़ों की तुलना पाकिस्तान की वर्तमान टीम के किसी भी खिलाड़ी के साथ की जाए, तो कोई उनके सामने नहीं टिक पाएगा।

ऐसा है दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

Umar Akmal

आइये कामरान अकमल के इस दावे को जानने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और उमर अकमल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। उमर ने पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कुल 18 पारियों में 34 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाए हैं।

दूसरी तरफ किंग कोहली ने भारत के लिए टी20 प्रारूप के इस मेगा इवेंट में 28 पारियों में 67 की शानदार औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं। इन आकड़ों से पता चलता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने उमर अकमल कहीं भी नहीं टिकते हैं।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को लगा दोहरा झटका, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी लेंगे संन्यास!

Exit mobile version