Pakistan Claim For The Semi-Finals After The Victory Bangladesh Out Of The Tournament

World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलकर 204 रनों को छोटा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर रहते तीन विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। उनकी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 74 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फेरबदल हुआ।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त

Ban Vs Pak
Ban Vs Pak

कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) आमने-सामने है। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गया। कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 204 रन बनाकर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धुआंधार शुरुआत दी। अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन तो वहीं फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 74 गेंदों का सामना करके 81 रन ठोके। इन दोनों की लाजवाब पारियों के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 32.2 ओवर में ही 7 विकेटों से रौंद दिया। जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में पाकिस्तान को काफी फायदा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा, हार्दिक-केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में आया फेरबदल

World Cup 2023 Points Table
World Cup 2023 Points Table

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। पाकिस्तान ने इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में लंबी छलांग मारी है। बता दें कि अब उनके 7 मैचों में तीन जीत और चार हार सहित कुल 6 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पाचवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हार के साथ बांग्लादेश विश्व कप 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया 6 मैचों में 6 जीत समेत 12 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर मौजूद है।

 

हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें