Posted inक्रिकेट

एशिया कप 2025 से बाहर हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर गिरी गाज, PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला बाहर

Pakistan Cricket Team : Babar Azam And Mohammad Rizwan, Dropped From Asia Cup 2025, Face The Axe As Pcb Removes Them From Central Contracts.

Pakistan Cricket Team : एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान आग़ा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के केन्द्रीय अनुबंध को घोषित कर दिया है, जिसमें दोनों स्टार क्रिकेटरों को बड़ा नुकसान हुआ है। बाबर-रिजवान को सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में डिमोट करके उनकी सैलरी में कटौती की गई है।

बाबर-रिजवान पर फिर गिरी गाज

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए चुने गए स्क्वाड में जगह नहीं मिली। उसके बाद उन दोनों क्रिकेटरों को बोर्ड की तरफ से एक और झटका दिया गया है, दरअसल पीसीबी ने टीम के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है।

इस दौरान इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को ग्रेड ए से डिमोट करके ग्रेड बी में शामिल किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त पिछले केन्द्रीय अनुबंध में कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं था। वहीं इस बार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी पीसीबी ने बाहर कर दिया है, साथ ही किसी भी खिलाड़ी को ग्रेड ए में शामिल नहीं किया।

इन खिलाड़ियों को मिली सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में जगह

सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेड – बी , ग्रेड – सी और ग्रेड -डी तीनों ही कैटेगरी में 10-10 खिलाड़ियों को जगह दी है। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के केन्द्रीय अनुबंध में कुल 30 खिलाड़ी शामिल किए गए है। आपको जानकारी के लिए बता दें 2024-25 के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में 27 खिलाड़ियों को जगह दी गई थी, जिसे अपग्रेड करते हुए 3 खिलाड़ियों की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर से छिनेगी कोच की कुर्सी, अब धोनी संभालेंगे टीम इंडिया की बागडोर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी

जैसा की हमने बताया पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के दोनों स्टार खिलाड़ियों को ग्रेड – बी में शामिल किया गया है, आपको जानकारी के लिए बता दें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ जैसे खिलाड़ी भी ग्रेड बी में शामिल है। आइए देखते है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में कीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

ग्रेड बी 
शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, बाबर आज़म, अबरार अहमद, सईम अयूब, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, सलमान अली आगा, हसन अली और शादाब खान।

ग्रेड सी 
नसीम शाह, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अब्दुल्ला शफीक, नौमान अली, सऊद शकील, हसन नवाज़, फहीम अशरफ, साजिद खान और मोहम्मद नवाज़।

ग्रेड डी 
मोहम्मद अब्बास, खुर्शीद शहजाद, सलमान मिर्जा, शान मसूद, हुसैन तलत, मोहम्मद वसीम जूनियर, सुफियान मोकीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, खुशदिल शाह और अहमद दानीयाल।

एशिया कप 2025 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version