Jasprit Bumrah: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में बीते दिन ग्रुप बी के मुकाबले में पाकिस्तान ए के सामने यूएई ए (PAK vs UAE) की टीम थी। इस एकतरफा मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने 184 रनों के भार भरकम अंतर से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर पाकिस्तान की टीम ने 49.2 ओवर में 309 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूएई की पूरी टीम 29.5 ओवर में महज 125 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से कासिम अकरम ने 6 विकेट चटकाए। इस टैलेंटेड युवा खिलाड़ी को दूसरा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बताया जा रहा है।
पाकिस्तान ने यूएई को बुरी तरह रौंदा

पाकिस्तान ए और यूएई ए (PAK vs UAE) की टीमें कल इमर्जिंग एशिया कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस जीता था यूएई की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 309 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई को उनके दोनों ओपनर्स ने ठीक-ठाक शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 59 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद यूएई की पारी ऐसी लड़खड़ाई की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 7 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। अंत में पूरी टीम 125 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो उनकी टीम की तरफ से कासिम अकरम ने 6 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान को मिला दूसरा “बुमराह”
पाकिस्तान ए ने बीते दिन यूएई ए को रौंद डाला। पहले खेलकर जहां उन्होंने विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों की अगर बात करें तो कासिम अकरम ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। इस युवा खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। उन्होंने यूएई की टीम के किसी भी बल्लेबाज को टिकने का मौका ही नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट चटकाते चले गए। इस टैलेंटेड युवा खिलाड़ी को दूसरा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बताया जा रहा है।
3 की घातक इकोनॉमी और 1 शतक, फिर भी अगरकर ने अपने दोस्त के बेटे को एशियन गेम्स से किया बाहर