Pakistan Got Another Shameful Defeat England Beat Them By 93 Runs Journey In World Cup 2023 Ends

ENG vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 11 नवंबर को दिन का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच को 93 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर अगर निगाह डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी पारी केवल 244 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दो अंक अर्जित करते हुए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया।

इंग्लैंड ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

Eng Vs Pak
Eng Vs Pak

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में आज यानि 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) की टीमों का वर्ल्ड कप 2023 में आमना-सामना है। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक अच्छी शुरुआत दी। डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। वहीं इन दोनों के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स (84) और जो रूट (60) ने न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि एक बड़े स्कोर का आधार भी रखा। इन पारियों के दम पर अंत में इंग्लैंड ने 336 रनों का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें: यारी-दोस्ती के चक्कर में रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया मौका, वर्ल्ड कप में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी नहीं किया बाहर

पाकिस्तान को मिली एक और शर्मनाक हार

Eng Vs Pak
Eng Vs Pak

इंग्लैंड द्वारा मिले 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (ENG vs PAK) की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनका पहला विकेट पारी की दूसरी ही गेंद पर गिर गया। अब्दुल्ला शफीक शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फखर जमान जिन्होंने पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेली थी, कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान बाबर आजम (38) और आगा सलमान (51) ने कुछ रन बनाए। हालांकि कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके चलते पाकिस्तान महज 244 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने इसी के साथ टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज कर ली।

 

सिर्फ इतने रन और बना ले विराट कोहली, तो बन जाएंगे वर्ल्ड कप 2023 के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’