Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड टीम में पाकिस्तान ने फिट किया ‘अपना आदमी, 30 साल का ‘जफर’, भारत के खिलाफ बनेगा हथियार

Pakistan Fit In England Team
Pakistan fit in England team

Zafar: आईपीएल सीजन 18 अपनी आखिरी दौरे की तरफ बढ़ रहा है. इसके साथ ही टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 20 जून से शुरू हो रही सीरीज में टीम इंडिया 5 टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी। हालांकि, भारतीय प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ा सवाल इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन है। हालांकि, इस दौरे पर टीम इंडिया को एक ‘पूर्व’ पाकिस्तानी क्रिकेटर का सामना करना पड़ सकता है, जो इन दिनों इंग्लैंड के घरेलू यानी काउंटी क्रिकेट में छाए हुए हैं.

क्या Zafar को मिलेगा मौका ?

Zafar Gohar

पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश क्रिकेटर जफर गौहर (Zafar) का नाम भारतीय प्रशंसकों के लिए भले ही नया हो, लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनकी फिरकी इन दिनों काफी चर्चा में है. कभी पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे खेलने वाले जफर ने अब इंग्लिश नागरिकता ले ली है और बतौर ‘स्थानीय’ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. अब चर्चा यह है कि क्या इंग्लिश चयनकर्ता उन्हें भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका देंगे?

Also Read…एक-दूसरे के लिए श्राप साबित हुए साथ में डेब्यू करने वाले ये 2 खिलाड़ी, भरी जवानी में ही टेस्ट करियर हुआ खत्म

2015 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेला

आपको बता दें कि साल 2015 में लेग स्पिनर यासिर शाह के चोटिल होने के बाद जफर गौहर को अचानक पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फ्लाइट छूट जाने के कारण यह मौका उनके हाथ से फिसल गया था। बाद में उन्हें दो और मौकों पर पाकिस्तान टीम के लिए खेलने का मौका मिला, 2015 में एक दिवसीय टीम और 2021 में टेस्ट मैच। लेकिन लगातार मौके न मिलने से वह काफी निराश थे। 2022 में, उन्होंने इंग्लैंड की ग्लूस्टरशायर काउंटी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, 47 विकेट लिए और सीज़न में 500 रन बनाए, लेकिन फिर भी पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया।

इंडिया vs इंग्लैंड सीरीज़ के लिए दावा

जफर (Zafar) अब इंग्लैंड के नागरिक बन चुके हैं। इसके अलावा जफर ने 2025 काउंटी सीजन के पहले 4 मैचों में 15 विकेट लिए हैं और फिलहाल टूर्नामेंट के सबसे सफल स्पिनर हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड के चयनकर्ता उनकी दावेदारी को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। कहा जाता है कि इंग्लैंड में स्पिनरों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन जफर ने इसे गलत साबित कर दिया है।

Zafar गौहर का करियर

जफर (Zafar) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पाकिस्तान के लिए 1 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है। जिसमें वनडे फॉर्मेट में उनके नाम सिर्फ 2 विकेट हैं। अगर जफर को इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिलता है और वह भारत के खिलाफ एक विकेट लेते हैं तो यह उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला विकेट होगा। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जफर ने 89 मैचों में 89 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/79 रहा है।

टीम इंडिया को मिल सकती है नई चुनौती

टीम इंडिया ने हाल के वर्षों में कई मजबूत विदेशी स्पिनरों का सामना किया है, लेकिन अगर जफर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह बनाते हैं, तो यह एक अनूठा क्षण होगा। भारत-पाकिस्तान संबंधों में चल रहे तनाव को देखते हुए टीम इंडिया अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। लेकिन एक ‘पूर्व’ पाकिस्तानी क्रिकेटर आगामी इंग्लैंड दौरे पर इंग्लिश टीम की जर्सी पहनकर उनके सामने खड़ा हो सकता है.

हाल के वर्षों की बात करें तो रेहान अहमद, शाकिब महमूद और शोएब बशीर जैसे पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। लेकिन वे कभी पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेले। जफर गौहर पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।

Also Read...‘मुझे ये दर्द कभी नहीं भूलेगा’ – कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ICU में 5 दिन तक रही तड़पती……

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version