Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में आज यानि 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) की टीमें सुपर-4 के मुकाबले में आमने-सामने हैं। जो भी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब होंगी, वो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच जाएंगी। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का यह मैच निर्णायक साबित होगा। हालांकि इस मैच के बारिश के चलते धुल जाने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है।
विजेता टीम का फाइनल में भारत से होगा सामना

कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। दोनों ही खेमों के लिए यह मुकाबला करो यो मरो का होने वाला है। विजेता टीम 17 सितंबर को होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में भारतीय टीम से खिताब से भिड़ेगी। बता दें कि भारत ने बीते दिन श्रीलंका को हारकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। पहले मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट काफी ऊपर था जिसका फायदा उन्हें अंक तालिका में मिला और वह खिताबी मुकाबले में स्थान कब्जाने वाली पहली टीम भी बन गई।
पाकिस्तान पर एशिया कप से बाहर होने का संकट

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 का करो या मरो का मुकाबला खेलने उतरी हैं। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया है। मैच से पूर्व जोरदार बारिश के चलते इस मुकाबले के बरसात की भेंट चढ़ जाने की आशंका है। बता दें कि टॉस में देरी हुई है। बारिश के चलते अगर यह मैच धुल जाता है तो श्रीलंका का काफी फायदा होगा। रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। फिलहाल दोनों ही टीमों के 2-2 अंक है। ऐसे में इस मैच के बाद दोनों के 3-3 अंक हो जाएंगे, मगर बेहतर रन रेट के चलते श्रीलंका एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
जसप्रीत बुमराह के बाद ये खिलाड़ी भी बना पिता, एशिया कप बीच में छोड़ रातों-रात लौटा अपने घर