Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान का हुआ करोड़ों का नुकसान, 7 जन्म तक भी PCB नहीं कर पाएगी भरपाई!

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान का हुआ करोड़ों का नुकसान, 7 जन्म तक भी Pcb नहीं कर पाएगी भरपाई!

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान टीम पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है। आपको बता दें, पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते मेजबान टीम इस मेगा इवेंट (Champions Trophy) से बाहर हो गई है। बहरहाल, इस टूर्नामेंट से बाहर होते ही पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….

पाकिस्तान को हुआ करोड़ों का नुकसान

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लगातार फजीहत हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ब्रॉन्ड वेल्यू और स्पॉन्सर में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर से हाथ धोना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पहले से ही बेहाल पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान होना तय है।

यह भी पढ़ें: ZIM vs BAN: 6,6,6,6,6,6,6…… जिम्बाब्वे के खिलाड़ी का तूफान, वनडे में खेली 194 रन की पारी, विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

पाक के लिए बढ़ी मुश्किलें

Champions Trophy

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि- पाकिस्तान के मैच में लोगों ने गजब की रुचि और जोश दिखाया है। पाकिस्तानी फैंस ढेरों की तादाद में स्टेडियम पहुंचे, लेकिन अब पाकिस्तान इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) से बाहर हो चुका है, तो क्या अब पाकिस्तान के फैंस मैच देखने स्टेडियम जाएंगे? दरअसल, अब पाकिस्तानी फैंस को स्टेडियम तक लाना आसान नहीं है, जिससे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ेगी।

29 साल बाद की मेजबानी

Champions Trophy

आपको बता दें, पाकिस्तान करीब 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों के बड़े अंतर से हराया इसके बाद भारतीय टीम ने उन्हें 6 विकेट से रौंदा। इस तरह पाक टीम इस मेगा इवेंट (Champions Trophy) से बाहर हो गई है। वहीं, अब पाकिस्तान 28 फरवरी को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर इस टूर्नामेंट से इज्जत के साथ बाहर होती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया तय, युवा खिलाड़ियों को सौंपा कप्तान-उपकप्तान का जिम्मा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version