Asia Cup 2025 : 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर 19 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान कर सकते है। टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा से पूर्व ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, इस दौरान टीम में स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया है। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में दोनों स्टार खिलाड़ियों को सिलेक्टर ने बाहर रखा है।
ये खिलाड़ी करेगा एशिया कप में पाकिस्तान की अगुवाई
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को जगह नहीं दी है, जिसको लेकर एक्सपर्ट्स और प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आगामी टूर्नामेंट में सलमान अली आग़ा टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भारत, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप-ए में है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है, यह पहला मौका होगा जहां सलमान अली आगा भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
यूएई में 9 सितंबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली, लेकिन टीम में फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रउफ जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अतिरिक्त अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज़ भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए घोषित हुई टी20 स्क्वाड, RCB के 21 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान
इस तरह है पाकिस्तान टीम की स्क्वाड
टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान टीम ने अपने स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी है। टीम में साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा, सैम अयूब जैसे युवा खिलाड़ियों से टीम प्रबंधन को बड़ी उम्मीद है की आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आइए देखते है एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम की स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फखर जमान, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज,हारिस रऊफ, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर),खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी,सलमान मिर्जा और सुफयान मुकिम