ICC Rankings: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कल यानि 27 अगस्त को तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 59 रनों से अफ़गान टीम को पराजित कर दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने अपने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान टीम की पारी 48.4 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान को आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) में जबरदस्त फायदा पहुंचा है।
पाकिस्तान ने 3-0 से अफगानिस्तान को रौंदा

कोलंबो में कल यानि 27 अगस्त को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) की टीमें तीसरे एकदिवसीय मैच में आमने-सामने थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़गान टीम की तरफ से मुजीब उर रहमान ने कड़ा संघर्ष दिखाया। इस स्पिन गेंदबाज ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 37 गेंदों पर 64 रन ठोके। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान को यह मुकाबला 59 रनों से गंवाना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान ने 3 एकदिवसीय मैचों की (AFG vs PAK) सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। इसी बीच पाकिस्तान को आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) में जबरदस्त फायदा पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश
आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान टीम ने मारी छलांग

पाकिस्तान ने बीते दिन अफगानिस्तान को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में करारी शिकस्त दे दी। इसी के साथ पाक टीम ने 3-0 से श्रंखला अपने नाम कर लिया। जीत के बाद उनके आत्मविश्वास में गजब की बढ़ोतरी हुई होगी। गौरतलब है कि उन्हें अब एशिया कप में हिस्सा लेना है। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ श्रंखला जीतने वाली पाकिस्तान टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में पहले पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़ दिया है। टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में तीसरे स्थान पर है। बता दें कि इस साल पाकिस्तान ने 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जहां उसे 8 में जीत मिली है
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया रवाना, 3-0 से भारत की हार पक्की