Posted inक्रिकेट

एशिया कप हार के बाद पाकिस्तान टीम का अजीब ऐलान, आतंकियों के परिवारों की मदद करेंगे खिलाड़ी

Pakistan-Team-Makes-Strange-Announcement-After-Asia-Cup-Defeat-Players-Will-Help-Families-Of-Terrorists

Pakistan Team: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistani Team) से ऐसा ऐलान सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…..

Pakistan Team ने किया अजीब ऐलान

Pakistan Team

एशिया कप 2025 के फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने बयान दिया कि उनकी टीम अपने मैच फीस का एक हिस्सा उन परिवारों को दान करेगी जो भारत के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे। यही नहीं, उन्होंने खास तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार का नाम भी लिया।

यह भी पढ़ें: तिलक की कमाल की पारी, कुलदीप का विकेट का चौका, फाइनल में पाक को रौंदकर भारत ने जीता एशिया कप 2025 का खिताब

पाकिस्तानी कप्तान का हैरान कर देने वाला बयान

पाकिस्तानी कप्तान का यह बयान सामने आते ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। आमतौर पर हार के बाद खिलाड़ी अपनी गलतियों पर चर्चा करते हैं और भविष्य में सुधार का वादा करते हैं, लेकिन यहां पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) ने ऐसा कदम उठाने का ऐलान किया है जिसे समझ पाना मुश्किल है।

क्रिकेट एक खेल है और इसका संबंध खेल भावना से होना चाहिए, लेकिन जब इसमें आतंकवाद और कट्टरपंथी सोच की झलक आने लगे तो यह खेल की पवित्रता पर सवाल खड़ा करता है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे रिएक्ट

भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर न सिर्फ खिताब जीता बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल भी जीता। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के जज्बे और मेहनत की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का यह ऐलान उनके समर्थकों और आलोचकों दोनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर नाराजगी जताई जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या खिलाड़ियों की जिम्मेदारी खेल के जरिए लोगों को जोड़ने और प्रेरित करने की नहीं होती?

यह भी पढ़ें: अब मोहसिन नकवी की खैर नहीं! BCCI पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ट्रॉफी और मेडल नहीं देने पर उठाएगा बड़ा कदम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version