पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) में जब खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम होते हैं, तो उन पर बहुत जल्द ही एक्शन लिया जाता है. मौजूदा समय में देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 3-1 की अजेय बढ़त पहले ही बना ली है. ऐसे में एक बार फिर से देखा जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल आने वाला है. टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के एक बयान ने काफी ज्यादा चर्चा शुरू कर दी है.
Pakistan Team: दामाद से खुश नहीं हैं शाहिद अफरीदी
सलमान अली आगा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा हाल हुआ, जहां पांचवें टी-20 में यह टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बस अपनी लाज बचाने उतरेगी. इससे पहले देखा जाए तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने दामाद शाहीन शाह अफरीदी को भी नहीं बख्शा, जिससे साफ पता चल रहा है कि वह उनके प्रदर्शन से कितने ज्यादा नाराज हैं. इस बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने इन्हें बाहर करने की मांग की है.
Pakistan Team से बाहर करने की उठाई मांग
शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर यह ट्वीट, तब किया जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह से हार चुकी है. ऐसे में उनका मानना है कि अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. उन्होंने यह सुझाव दिया है कि आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शादाब खान और शाहीन अफरीदी को रेस्ट दिया जाए ताकि नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने और अनुभव लेने का मौका मिले. अफरीदी ने लिखा कि अब जब सीरीज हाथ से निकल गई है तो बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सही वक्त है. शादाब और शाहीन को आराम देकर नए खिलाड़ी को मौका मिले.
अपने दामाद को भी अफरीदी ने नहीं बक्शा
आपको बता दे कि शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी होने के साथ-साथ शाहिद अफरीदी के दामाद भी हैं, जिन्होंने 2023 में उनकी बेटी से निकाह किया था, लेकिन बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के खराब प्रदर्शन से शाहिद अफरीदी काफी ज्यादा नाराज दिख रहे हैं जिस कारण उन्होंने यह बयान दिया है.