Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, LSG का प्लेयर बना कप्तान, तो 2 साल बाद संन्यास से लौटे खिलाड़ी को मिली जगह

Pakistan-The-Odi-Squad-For-The-Pakistan-Series-Was-Announced-With-An-Lsg-Player-Named-Captain-While-A-Player-Who-Returned-From-Retirement-After-Two-Years-Was-Given-A-Place

Pakistan: क्रिकेट जगत में इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम मची हुई है। तमाम टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इन सब के बीच (Pakistan) दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है।

टीम की कमान लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर को सौंपी गई है। साथ ही इस श्रृंखला के लिए दो साल बाद संन्यास से वापसी कर रहे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।

Pakistan: इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

Pakistan Team

Pakistan दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे बड़ी चर्चा युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रेट्ज़के की कप्तानी को लेकर है। ब्रेट्ज़के, जो हाल ही में क्रिकेट में उभरते सितारों में से एक माने जा रहे हैं, अब वनडे टीम की कमान संभालेंगे। उनके नेतृत्व में टीम (Pakistan) दौरे के लिए उतरेगी।

यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO

इसी साल वनडे क्रिकेट में किया था डेब्यू

ब्रेट्ज़के ने फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान आकर्षित किया। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया मुकाबलों में उन्होंने लगातार पांच पारियों में 50+ रन बनाकर एक रिकॉर्ड भी स्थापित किया। उनके नेतृत्व में टीम की रणनीति और युवा खिलाड़ियों का प्रबंधन काफी सशक्त रहने की उम्मीद है।

संन्यास के बाद इस खिलाड़ी की वापसी

टीम में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की वापसी भी एक बड़ी खबर है। डि कॉक ने 2023 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब उन्होंने टीम में वापसी की है। उनकी मौजूदगी टीम के लिए अनुभव और स्थिरता का एक अहम स्तंभ साबित होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम एक ऐलान

टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। इसमें डेविड मिलर, ड्वेन ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डि ज़ोर्ज़ी, डोनोवन फेरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मापहाका, लुंगी एनगिडी, न्काबा पीटर, ल्हुआन-ड्रे प्रेटोरियस और सिनेतेंबा क्वेशीले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को तगड़ा झटका, ICC ने ठुकराई शर्तें, अब टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा

इस दिन शुरू होगी सीरीज

Pakistan दौरे की वनडे सीरीज़ 4 से 8 नवंबर 2025 तक होगी, जबकि टी20 सीरीज़ 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। कप्तान ब्रेट्ज़के और अनुभवी डि कॉक की जोड़ी टीम को नए आयाम पर ले जाने की क्षमता रखती है।

Pakistan के खिलाफ यह दौरा नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम रणनीति की परीक्षा भी होगा। फैंस की नजरें इस दौरे पर टिकी हैं, और सभी को उम्मीद है कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संयोजन टीम को जीत दिलाएगा।

Pakistan के खिलाफ South Africa का स्क्वाड

टीम:- मैथ्यू ब्रीट्ज़के (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जे, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और सिनेथेम्बा केशिले।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version