Asia Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 का आगाज बेहद धमाकेदार किया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले को 7 विकेटों से जीत दर्ज करने में सफलता पाई। इस मैच की अगर बात करें तो उनके गेंदबाजों ने इस मैच में कहर ढा दिया और बांग्लादेशी टीम को महज 193 रनों पर समेट गया। इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के नाम जीत लिख दी। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में अपना खाता भी खोल लिया।
पाकिस्तान ने 7 विकेटों से बांग्लादेश को रौंदा

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज यानि 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिर बांग्लादेशी टीम के पक्ष में। कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की पारी 193 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से हारिस राउफ ने 4 तो वहीं नसीम शाह ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में पाकिस्तान ने 10.3ओवर पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मैच के बाद एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में क्या बदलाव आया है, आइए देखते हैं।
पाकिस्तान का एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल में खुला खाता
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश (BAN vs PAK) की चुनौती थी। हालांकि गेंदबाजों के बाद उनके बल्लेबाजों ने भी इस चुनौती का बखूबी सामना किया और इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया। उनके ऑलराउंड खेल की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेटों से पराजित कर दिया। इस जीत के बाद एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में काफी बदलाव आया है। दरअसल पाकिस्तान ने सुपर-4 में जीत के साथ शुरुआत की। उनते अब एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में 1 मैच में 2 अंक हो गए हैं।