Pakistan Vs England World Cup 2023 Fixture Big Change Due To Kali Puja Clash

World Cup 2023: चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। बता दें कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। हालांकि इसके कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसका बड़ा कारण सामने आ रहा है।

भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023

World Cup 2023
World Cup 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: ईशान या संजू ? कौन सा खिलाड़ी लेगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

इन मैचों के कार्यक्रम में होने जा रहा है बदलाव

Jay Shah
Jay Shah

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों जिस टूर्नामेंट की बेसब्री से प्रतीक्षा में रहते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। हालांकि इसके कुछ कार्यक्रमों में बदलाव की संभावना है। पहले 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच को नवरात्री के चलते बदलने की सिफारिश की गई थी। वहीं अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 12 नवंबर को कोलकाता में होने वाले मैच को भी बदलने की भी सिफारिश बंगाल क्रिकेट ने की है। दरअसल उस दिन काली पूजा के चलते यह प्रस्ताव दिया गया है। आने वाले वक्त में विश्व कप (World Cup 2023) के कार्यक्रमों में ये जरूरी बदलाव किए जाने की संभावना है। देखना है बीसीसीआई और आईसीसी कब इन मुद्दों को सुलझाती है।

ये भारतीय बल्लेबाज सबसे महंगे बल्ले से करता बैटिंग, कीमत जानकार आपके भी उड़ जायेंगे होश