Posted inक्रिकेट

नेपाल जैसी टीम से भी खेलने लायक नहीं रहा पाकिस्तान, आखिरी गेंद पर लटका जीता मुकाबला

Pakistan Was Not Even Worthy Of Playing Against A Team Like Nepal
PAK vs NEP

Pakistan: एक दौर था जब पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा नाम हुआ करता था, लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि नेपाल जैसी उभरती टीम से जीतने के लिए भी उसे आखिरी गेंद तक संघर्ष करना पड़ रहा है। टॉप-एंड टी20 सीरीज के एक मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम किसी तरह 1 रन से मैच जीत तो गई, लेकिन पूरे मुकाबले में उसका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। ऐसे में फैंस और विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं कि क्या पाकिस्तान अब एसोसिएट नेशंस के खिलाफ भी टिकने लायक रह गया है?

बाल – बाल बची लाज

Pak Vs Nep

22 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में पाकिस्तान शाहीन और नेपाल के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान शाहीन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 144 रन बनाए। नेपाल के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाक बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जवाब में नेपाल की टीम 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 143 रन ही बना सकी और सिर्फ 1 रन से मुकाबला हार गई।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

नेपाल के लिए उनके कप्तान रोहित पौडेल ने 44 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 21 गेंदों पर 41 रन ठोककर मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया। नेपाल की टीम ने बीच में कुछ तेज़ रन जोड़कर दबाव पूरी तरह से पाकिस्तान (Pakistan) पर डाल दिया था। 19 ओवर खत्म होने तक स्कोर 137/5 था और उन्हें जीत के लिए 6 गेंदों में सिर्फ 8 रन चाहिए थे।

आखिरी ओवर में मिली जीत

आखिरी ओवर में पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाज़ फैजल अकरम ने अच्छी गेंदबाज़ी की। नेपाल को अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे, लेकिन दीपेन्द्र सिंह का रिवर्स स्वीप सीधे बाउंड्री फील्डर के हाथों में चला गया। पाकिस्तान को मैच तो मिल गया, लेकिन जीत से ज़्यादा उसके प्रदर्शन पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। क्रिकेट जगत में ये चर्चा जोरों पर है कि अगर एसोसिएट टीमों के सामने भी पाकिस्तान का यह हाल है, तो आने वाले समय में उसके लिए ICC टूर्नामेंटों में टिकना मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, कौन होगा रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का ODI कप्तान? खुद BCCI ने दिया जवाब

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version