4,4,4,4,4,4..... डे-नाईट टेस्ट में छा गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, खेल डाली 302 रन की ऐतिहासिक पारी

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं, जो पलक झपकते मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं. आज हम इस टीम के ऐसे ही एक बल्लेबाज की बात करने जा रहे हैं, जिसने डे नाइट टेस्ट मैच में अपने बल्ले से इस कदर तहलका मचाया कि हर कोई बस देखता ही रह गया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के इस खिलाड़ी ने ओपनिंग करते हुए ऐतिहासिक पारी खेली, जिसकी वजह से इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिली और उन्होंने अपने विरोधी गेंदबाजों को नतमस्तक कर दिया.

मात्र इतनी गेंद में बना डाले 302 रन

हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जिस होनहार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अजहर अली है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 469 गेंद का सामना करते हुए 302 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान अजहर ने 23 चौके और दो छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.39 रहा.

आपको बता दें कि अजहर अली ने इस मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जो नाबाद पारी खेली, उससे टीम को न केवल मजबूती मिली बल्कि आने वाले बल्लेबाजों को भी मोमेंटम मिला. सबने जमकर रन कूटे और जो भी बल्लेबाज आ रहा था, वह हाथ खोलकर और आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर रहा था. अजहर अली के बाद जो भी खिलाड़ी आया, उसने 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला.

56 रन से जीता Pakistan

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में खेला गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जहां तीसरे दिन टीम का स्कोर 579 और 123 था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 357 और 289 रन के स्कोर पर ही सिमट गई.

नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने 56 रन से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली ने जो 302 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

 

Read Also: दुनिया की इन 5 क्रिकेट टीमों के पास हैं हार्दिक-जड्डू से भी खतरनाक ऑलराउंडर्स, बल्ले और गेंद से दुश्मनों का बना देते हैं चूरमा