Pakistani Batsmen: क्रिकेट की दुनिया में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते है, लेकिन कुछ ऐसे में रिकॉर्ड्स होते है जो दशकों बीत जाने के बाद फैंस के दिलों में कायम रहते है। ऐसा ही एक अनोखा कारनामा पाकिस्तानी बल्लेबाजों (Pakistani Batsmen) का सामने आया है।
जहां उन्होंने एक ऐसी आतिशी पारी खेली की स्कोरबोर्ड पर 910 रन लगा डाले। तो आइए जानते है पाकिस्तानी बल्लेबाजों की इस विस्फोटक पारी के बारे में विस्तार से…..
Pakistani Batsmen ने बना डाला 910 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल हम पाकिस्तानी बल्लेबाजों (Pakistani Batsmen) के जिस कीर्तिमान की बात कर रहे है, वो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रचा था। आपको बता दें, पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट टीम पाकिस्तान रेलवे ने 1964 में देरा इस्माइल खान की टीम के खिलाफ खेलते हुए एक अनोखा कारनामा कर दिखाया था।
इस मैच में बल्लेबाजों ने ऐसी आतिशी पारी खेली कि स्कोरबोर्ड पर 910 रन दर्ज हो गए। यह आंकड़ा आज भी प्रथम-श्रेणी क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया तय, MI-GT के 6 स्टार्स छाए, बाकी टीमों के सपने टूटे
बल्लेबाजों का आया तूफान
पाकिस्तान रेलवे ने अपनी इस पारी में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए, ओपनर परवेज अख्तर ने तिहरा शतक जड़ते हुए 337 रन की शानदार पारी खेली। जिसके बाद जावेद बाबर ने शानदार दोहरा शतक लगाया। सबसे हैरान करने वाली पारी नंबर 11 बल्लेबाज (Pakistani Batsmen) मोहम्मद शरीफ ने खेली, जिन्होंने शतक जड़कर हर किसी को चौका दिया। यानी एक ही मैच में तिहरा शतक, दोहरा शतक और नंबर 11 से शतक बनना क्रिकेट इतिहास का बेहद दुर्लभ दृश्य था।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
यह मुकाबला अयूब ट्रॉफी (Ayub Trophy) में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान रेलवे का सामना देरा इस्माइल खान की टीम से हुआ। रेलवे की बल्लेबाजी (Pakistani Batsmen) इतनी जबरदस्त रही कि गेंदबाज पूरी तरह बेबस नज़र आए। बल्लेबाजों ने लगातार चौके-छक्कों की बारिश की और पारी को 910/6 पर घोषित कर दी।
इतने बड़े स्कोर का पीछा करना देरा इस्माइल खान की टीम के लिए किसी पहाड़ को चढ़ने जैसा था। पहली पारी में उनकी पूरी टीम सिर्फ 32 रन पर सिमट गई। इसके बाद फॉलो-ऑन मिलने पर भी हालात नहीं बदले और दूसरी पारी में टीम महज 27 रन ही बना सकी। इस तरह पाकिस्तान रेलवे ने यह मैच एक पारी और 851 रन से जीत लिया। यह जीत का अंतर आज भी प्रथम-श्रेणी क्रिकेट का सबसे बड़ा मार्जिन है।
यह भी पढ़ें: “रोहित-विराट रिटायर नहीं होना चाहते थे…” – पूर्व क्रिकेटर के खुलासे से टीम इंडिया में मचा हंगामा