Posted inक्रिकेट

पाकिस्तानी क्रिकेटर की गर्मी के कारण तड़पते-तड़पते हुई मौत, अल्लाह के नाम पर मुंह में नहीं डाला एक बूंद पानी

Pakistani-Cricketer-Died-In-Excruciating-Heat-Not-Even-A-Drop-Of-Water-Was-Put-In-His-Mouth-In-The-Name-Of-Allah

Pakistani Cricketer: क्रिकेट जगत में इन दिनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। इन सब के बीच क्रिकेट जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) की भीषण गर्मी के कारण बीच मैदान में ही मौत हो गई है। खबरों की माने तो खिलाड़ी रोजे में था। खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर छाई हुई है।

भीषण गर्मी के कारण खिलाड़ी की हुई मौत

Pakistani Cricketer

दरअसल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान भीषण गर्मी के कारण पाकिस्तान मूल (Pakistani Cricketer) के खिलाड़ी जुनैद जफर की मैदान पर ही मौत हो गई थी। आनन फानन में खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया। ये दुखद घटना एडिलेड में कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में खेले गए मैच के दौरान हुई।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB की हुई बल्ले-बल्ले, भारत लौटने को तैयार हुआ मैच विनर खिलाड़ी

40 डिग्री था तापमान

ऑस्ट्रेलिया मीडिया के मुताबिक 40 वर्ष के जुनैद प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के खिलाफ एक मैच में ओल्ड कॉनकॉर्डियंस का प्रतिनिधत्व कर रहे थे। मौसम रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ इस मैच के समय तामपान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। 40 वर्षीय जुनैद जफर दोपहर 4 बजे के करीब बल्लेबाजी करते हुए भीषण गर्मी के चपेट में आ गए और अचानक मैदान पर गिर गए।

मैदान पर गिरने के बाद पाकिस्तानी मूल (Pakistani Cricketer) के जुनैद को अस्पताल ले जाया गया। जहां मेडिकल टीम ने उन्हें सीपीआर किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस समय जुनैद 37 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे थे।

इस वजह से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुए थे जुनैद

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था। जुनैद ने पहले 40 ओवरों तक फील्डिंग की और फिर बाद में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। जिसके कारण वे भीषण गर्मी नहीं झेल पाए और इस हादसे का शिकार बन गए। जुनैद पाकिस्तान (Pakistani Cricketer) के हैं लेकिन 2013 में रोजगार की तालाश में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में आकर बस गए थे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड पहुंचे ही इस खिलाड़ी ने केकेआर को दिया धोखा, आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए भारत लौटने से किया इनकार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version