Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, मशहूर क्रिकेटर ने तोड़ा दम, साथी खिलाड़ियों के भी नहीं थम रहे आंसू

Pakistani-Cricketer-Dies-Due-To-Heart-Attack

Pakistani Cricketer : पहले सीमा पार से तनाव, फिर आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई, और अब क्रिकेट जगत से आई एक बेहद दुखद खबर। मैदान पर सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक एक खिलाड़ी ज़मीन पर गिर पड़ा।

साथी खिलाड़ी सन्न रह गए, अंपायर ने फौरन मदद के लिए इशारा किया, लेकिन अफ़सोस.ज़िंदगी ने साथ छोड़ दिया। ड्रेसिंग रूम से लेकर डगआउट तक हर आंख नम हो गई, कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि इतना जिंदादिल खिलाड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहा।

मैदान पर गिरा Pakistani Cricketer

यह घटना 5 मई की है जब पीसीबी चैलेंज लीग के एक मुकाबले के दौरान 22 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) अलीम खान गेंदबाजी के रन-अप ले रहा था। तभी अचानक मैदान पर गिर गए। मेडिकल स्टाफ उसको अस्पताल ले गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।

22 साल की उम्र में ही पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) अलीम खान ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर दिया था। वह गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी करता था, जिससे उसे टीम में अहम भूमिका मिलती थी।

यह भी पढ़ें-कोहली के संन्यास लेते हुए दुश्मन खिलाड़ी को मिला वापसी का मौका, 7 सालों से था टीम इंडिया से बाहर

पीसीबी ने जताया शोक, साथियों की आंखें नम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) की मौत पर गहरा दुख जताया है। घरेलू क्रिकेट के निदेशक अब्दुल्ला खुर्रम नियाज़ी ने कहा कि “हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर खो दिया है, और उसका स्थान कोई नहीं ले सकता।”

टीम के साथी खिलाड़ी और कोच लगातार शोक में डूबे हुए हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि यह तेज़ तर्रार युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) अब उनके बीच नहीं रहा। मैदान पर उसकी मौजूदगी भले अब ना हो, लेकिन उसकी मुस्कान और जज़्बा हमेशा यादों में ज़िंदा रहेगा।

अलीम खान जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) की अचानक हुई मौत ने न सिर्फ टीम बल्कि उनके परिवार को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। वह घर के इकलौते बेटे थे और परिवार की उम्मीदों का केंद्र भी।

भारत-पाक रिश्तों में फिर तल्खी, क्रिकेट पर भी असर

इस युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) की मौत के बीच भारत-पाक संबंध भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। हालांकि इसके बाद दोनों देशों के बीच अघोषित युद्ध भी हुआ।

यह भी पढ़ें-क्या 2 सालों में फिर से भारत में काम कर सकेंगे पाकिस्तानी कलाकार? इन बॉलीवुड फिल्मों में आएंगे नजर

Exit mobile version