Posted inक्रिकेट

VIDEO: बाबर आजम के आउट होने पर नन्हें पाकिस्तानी फैन ने तोड़ा टीवी, गुस्से में अम्मी-अब्बू का करवा दिया लाखों का नुकसान

Pakistani-Fan-Breaks-Tv-After-Babar-Azams-Dismissal-Video-Went-Viral

Babar Azam: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री इंतजार करते हैं। मैच शुरू होने से कुछ दिन पहले और खत्म होने के कुछ दिन बाद तक यह मैच क्रिकेट जगत की सुर्ख़ियों में रहता है। वहीं, दोनों देशों के फैंस भी इस दौरान एक दूसरे को ट्रोल करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।

मैच के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसी वीडियो सामने आती हैं, जिनमें जीतने वाली टीम के फैंस जश्न मानते हुए, तो हारने वाली टीम के फैंस अलग अलग तरीकों से अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, पाकिस्तानी फैंस द्वारा गुस्सा जाहिर करने का एक तरीका काफी प्रचलित है और वो है टीवी तोड़ना।

Babar Azam के विकेट पर नाराज हुआ नन्हा पाकिस्तानी फैंस

Babar Azam

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बहु प्रतीक्षित मुकाबला खेला गया, जिसे रोहित एंड कंपनी ने एक तरफा अंदाज में 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के दौरान एक समय पर पाकिस्तानी टीम अच्छी स्थिति में थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरी जर्सी वाली टीम सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 150 का आंकड़ा पार कर चुकी थी।

हालांकि, पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बाबर आज़म (Babar Azam)के आउट होने के बाद सभी बल्लेबाज एक – एक कर चलते बन और पूरी टीम 191 पर ढेर हो गई। पाकिस्तानी फैंस बाबर आज़म के विकेट की कीमत को समझते हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ जब वे आउट हुए, तो एक नन्हे फैन ने गुस्से में आकर अपने घर का टीवी ही फोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को‌ उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट 

पाकिस्तानी फैन ने गुस्से में आकर तोड़ डाला टीवी

Ind Vs Pak

वीडियो में नजर आ रहा है कि मोहम्मद सिराज की गेंद में जैसे ही बाबर आज़म (Babar Azam) बोल्ड होते हैं, तो अपने परिवार के साथ मैच देख रहा पाकिस्तानी युवा फैन अपने सामने रखी एक चीज टीवी पर दे मारता है, जिससे टीवी बंद हो जाता है और नीचे गिर जाता है।

बच्चे की इस हरकत पर उसके अभिभावक काफी नाराज होते हैं और गुस्से में कहते हैं कि “ये क्या किया तुने, क्या हो गया तुझे”। मैच खत्म होने के अगले दिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, क्योंकि शायद सभी पाकिस्तानी फैंस इस शर्मनाक हार के बाद ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version