Posted inक्रिकेट

‘वो धूल बराबर भी नहीं है..’ पाकिस्तानी दिग्गज ने विराट कोहली को दिखाया नीचा, बाबर से तुलना करते हुए कही दी बड़ी बात

Pakistani-Legend-Naved-Ul-Hasan-Compared-Virat-Kohli-With-Babar-Azam

Virat Kohli: विराट कोहली और बाबर आज़म (Babar Azam) को वर्तमान दौर के सबसे बढ़िया बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। मगर क्रिकेट फैंस अक्सर इस बात को लेकर बहस में उलझ जाते हैं कि दोनों में से बेहतर बल्लेबाज कौन है। इसके लिए दोनों पक्षों के द्वारा तरह – तरह की दलीलें दी जाती है। मगर इसी बीच एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आंकड़ों और फॉर्म को दरकिनारे रखते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक ऐसी बात कही है, जो किसी भी भारतीय फैन को रास नहीं आएगी। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने Virat Kohli को दिखाया नीचा

Virat Kohli

पाकिस्तान ने के पूर्व तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज नावेद-उल-हसन (Naved-ul-Hasan) अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब इसी क्रम में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म की तुलना करते हुए एक अटपटी बात कही है। नावेद का कहना है कि विराट की तुलना में बाबर तकनीकी रूप से अधिक मजबूत हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विराट का लंबे समय तक आउट ऑफ़ फॉर्म रहने का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज को एक या डेढ़ साल तक संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि वह निचले स्तर के खिलाड़ी हैं। नावेद ने कहा,

“जब भी हम बाबर आजम या विराट कोहली की तुलना करते हैं, तो मैं हमेशा कहता हूं कि बाबर तकनीकी रूप से उनसे अधिक मजबूत है। कोहली ने हाल ही में एक या डेढ़ साल तक संघर्ष किया क्योंकि वह निचले स्तर के खिलाड़ी हैं।”

यह भी पढ़ें: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना

विराट कोहली का आउट करना आसान है – नावेद

Virat Kohli

पाकिस्तान के लिए 110 वनडे खेलने वाले नावेद का बयान यहीं पर खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के पास अधिक शॉट्स हैं, लेकिन उन्हें आउट करना बाबर आज़म की तुलना में अधिक आसान है। उन्होंने कहा,

“कोहली के पास बाबर की तुलना में अधिक शॉट्स हैं, इसका कारण यह है कि भारत की पिचें बल्लेबाजी के लिए शानदार हैं। वह आईपीएल में खेलते हैं, जहां उन्हें विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर मैं अपनी पुरानी लय में होता, तो इन दोनों में से कोहली को आसानी से आउट कर सकता था। मेरे पास अच्छी आउटस्विंग थी इसलिए मैं उन्हें स्लिप या विकेटकीपर के पास कैच करा देता।”

यह भी पढ़ें: BCCI के बार-बार नजरअंदाज करने की वजह से शिखर धवन ने किया संन्यास का फैसला, टीम इंडिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version