Posted inक्रिकेट

पाकिस्तानी खिलाड़ी बना चोर, इटली में अपने ही साथी के चुराए पैसे, हुआ फरार

Pakistani-Player-Became-A-Thief-Stole-Money-From-His-Own-Teammate-In-Italy-Absconded

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की हरकतों से पूरी दुनिया वाकिफ है. क्रिकेट के मैदान से लेकर आतंकवाद तक पाकिस्तान की हरकतें किसी से छुपी नहीं हैं. एक बार फिर पाकिस्तान ने अपना चेहरा दिखाया है. इस बार एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसी हरकत की है जिससे पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का नाम खराब हो गया है. इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की घिनौनी हरकतों ने उसे बेनकाब कर दिया है. अब ये खिलाड़ी पूरी दुनिया से भाग रहा है.

Pakistan के खिलाड़ी ने की घिनौनी हरकत

दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) का बॉक्सर जोहैब राशिद (Zohaib Rashid) ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इटली पंहुचा था. लेकिन अब ये खिलाड़ी लापता है. पाकिस्तान एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन ने बताया है की ये बॉक्सर अपने साथी के बैग से पैसे चुराने के बाद इटली में लापता हो गया है। फेडरेशन ने इटली में पाकिस्तान दूतावास के संज्ञान में ला दिया है और घटना के बारे में पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। राष्ट्रीय महासंघ के सचिव कर्नल नासिर अहमद ने कहा,

“जोहैब राशिद ने जिस तरह का व्यवहार किया है वह महासंघ और देश के लिए सबसे शर्मनाक है क्योंकि वह ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पांच सदस्यीय टीम के हिस्से के रूप में वहां गए थे।”

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका,अब इस देश के लिए खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ को ठहराया दोषी

जांच में जुटी पुलिस

फेडरेशन के सचिव कर्नल नासिर ने बतया कि महिला मुक्केबाज लॉरा इकराम ट्रेनिंग के लिए बाहर गई थीं और होटल से भागने से पहले राशिद ने फ्रंट डेस्क से उनके कमरे की चाबियां ले लीं और उनके पर्स से विदेशी पैसे चुरा ली. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. गौरतलब है कि राशिद ने पिछले साल एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और उन्हें पाकिस्तान में एक उभरती हुई प्रतिभा घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन 3 खिलाड़ियों की होगी परमानेंट छुट्टी, टीम इंडिया में दुबारा नहीं मिलेगा मौका

Exit mobile version