Pakistani Player Fell Asleep While Batting
Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन समाप्त हो चुका है। आखिरी मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के रूप में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को खेला गया। हालाँकि, इससे इतर पाकिस्तान (Pakistan) में घरेलू क्रिकेट जारी है, जहां बुधवार को कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

आंख लगने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रीज पर समय से नहीं पहुंच सका और उसे टाइम आउट करार दे दिया गया।

बिना गेंद खेले लौटे पवेलियन

Babar Azam

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल मुकाबले में पीटीवी और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) की टीम आमने सामने थी। इस मैच के दूसरे दिन मैदान पर अजीबो गरीब घटना देखने को मिली। एसबीपी के लिए खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी सऊद सकील निर्धारित 3 समय के भीतर बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं हो सके, जिसके चलते उन्हें टाइम आउट करार दे दिया गया। सऊद पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: नशे में टल्ली होकर महिला ने ITBP जवानों से के साथ गंदी हरकतें, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला VIDEO

मोहम्मद शहजाद ने झटकी हैट्रिक

दरअसल, पीटीवी के लिए मोहम्मद शहजाद ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने बैक टू बैक उमन अमीन और फवाद आलम को आउट कर स्टेट बैंक की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया। इसके बाद सऊद शकील बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन उन्हें आने में देरी हो गयी।

पीटीवी के खिलाड़ी अमद बट्टा ने अंपायर से इसकी शिकायत की। अंपायर ने चेक किया और पाया कि अमद सही हैं। शकील को क्रीज पर आने में तीन मिनट से ज्यादा समय लगा और उन्हें टाइम आउट करार दे दिया गया। सऊद शकील को बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद क्रीज पर आए इरफान खान को शहजाद ने पहली गेंद पर चलता कर दिया। इस तरह एसबीपी का स्कोर 128/1 से 128/5 पहुंच गया।

रात को खेले जा रहे हैं मुकाबला

आपको बता दें कि रमजान के महीने को ध्यान में रखते हुए प्रेसिडेंट्स कप के मुकाबले रात को खेले जा रहे हैं। मैच शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होकर रात को ढाई बजे तक खेले जाते हैं। इस दौरान चाय और डिनर के लिए दो ब्रेक भी निर्धारित किये गए हैं।

रमजान में खिलाड़ी रोजे के कारण दिन के समय खाने और पानी का सेवन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में मैच के दौरान उन्हें परेशानी न हो इसलिए समय बदला गया है।

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले 7795 रन जड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान, इस वजह से छोड़ दिया क्रिकेट