Posted inक्रिकेट

गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अपना मुल्क छोड़ न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल टीम में हुए शामिल

गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अपना मुल्क छोड़ न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल टीम में हुए शामिल

Pakistani Player: पाकिस्तान मुल्क में गरीबी की क्या स्थिति है, ये आज किसी से भी छुपा नहीं है जहां लोग पाई- पाई को मोहताज हैं. इसी गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने अब देश छोड़ने का फैसला लिया. दरअसल इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान छोड़कर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का फैसला लिया है जो अब अपने ही मुल्क के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. किसी भी खिलाड़ी के लिए अपना देश छोड़ना आसान नहीं होता है, लेकिन इस खिलाड़ी के पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था.

Pakistani Player: गरीबी से जूझ रहे इस खिलाड़ी ने छोड़ा पाकिस्तान

हम यहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistani Player) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मुहम्मद अब्बास है. जिन्हें न्यूजीलैंड की टीम ने 29 मार्च से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी टीम में शामिल किया है, जहां पाकिस्तान का यह खिलाड़ी अब पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएगा. दरअसल यह खिलाड़ी अजहर अब्बास के बेटे हैं जिन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ ऑकलैंड और वेलिंगटन के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और वर्तमान में फायर बर्ड्स के सहायक कोच है, जहां गरीबी से जूझने के कारण इन्हें न्यूजीलैंड का दामन थामना पड़ा.

पाकिस्तान छोड़ न्यूजीलैंड टीम में हुए शामिल

21 वर्षीय अब्बास को न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूप के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. अब्बास बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं और आक्रमण में गहराई ला सकते हैं. इस खिलाड़ी का जन्म लाहौर में हुआ था जिसने अपनी टीम के लिए कई दफा शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड की मैनेजमेंट पाकिस्तान के खिलाफ आने वाली सीरीज में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की कोशिश करेगी, क्योंकि इस वक्त आईपीएल के कारण कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पेश करने की कोशिश की जा रही है.

ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

मोहम्मद अब्बास के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इन्होंने 14 साल की उम्र में ही सात शतक लगा दिया था. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में 21 फर्स्ट क्लास मैच में 1301 रन, 15 लिस्ट ए मैच में 454 और 19 टी-20 मैचो में 391 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास में 12 विकेट, लिस्ट ए में पांच विकेट और टी-20 में दो विकेट दर्ज है.

Read Also: रोहित कप्तान, अय्यर उपकप्तान, हार्दिक, जडेजा….इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

Exit mobile version