Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
चोट और फिटनेस के कारण दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल का बड़ा भाई इस टूर्नामेंट में नए विकेटकीपर के तौर पर खेलते नजर आ सकते है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
इस वजह से नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने लंबे रिहैब के बाद क्रिकेट में शानदार वापसी की थी। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान उन्हें पैर में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें कम से कम छह हफ्तों का आराम दिया गया है। पंत की गैरमौजूदगी से न सिर्फ बल्लेबाजी क्रम कमजोर होगा, बल्कि विकेट के पीछे भी भारत को अनुभवी विकल्प की कमी खलेगी।
बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, “पंत की रिकवरी पर हमारी नजर है, लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए उनका फिट हो पाना मुश्किल है।”
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, DC का खिलाड़ी बना कप्तान
एशिया कप 2025 नहीं खेलेंगे राहुल
वही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की बात करें तो वह इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है, उन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऐसे में माना जा रहा था, कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से राहुल की टी20 फॉर्मेट में वापसी हो सकती लेकिन अब खबरें आ रही है कि मैनेजमेंट उन्हें इस सीरज में आराम से सकती है।
यशस्वी जायसवाल का बड़ा भाई बनेगा टीम इंडिया का नया विकेटकीपर
अब ऐसे में पंत और राहुल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते है। आपको बता दें, इस फॉर्मेट में संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, उन्होंने न सिर्फ विकेट के पीछे से अपना योगदान दिया है, बल्कि विस्फोटक बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीता है।
सूत्रों के मुताबिक इस मेगा इवेंट के लिए संजू सैमसन सेलेक्टर्स की पहली पसंद माने जा रहे है। आपको बता दें, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते है, दोनों ने कई बार साथ में ओपनिंग भी की है, ऐसे में सैमसन को जायसवाल का। बड़ा भाई माना जाता है।
🚨 SANJU SAMSON FOR ASIA CUP 🚨
Sanju Samson will be the first choice wicket-keeper for Asia Cup 2025. [Vaibhav Bhola] pic.twitter.com/IN3bmxFcbv
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2025
यह भी पढ़ें: Hardik या Bumrah? एशिया कप 2025 में कौन बनेगा इंडिया का असली ट्रम्प कार्ड? जवाब चौंका देगा