Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। अब सभी की निगाहें 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट पर टिकी हैं, और उससे पहले टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है, साथ ही पंत की चोट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….
पंत की चोट बनी चिंता
23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की चोट को लेकर चिंता बनी हुई है। पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी। हालांकि MRI रिपोर्ट में किसी गंभीर फ्रैक्चर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दर्द के कारण उनकी विकेटकीपिंग पर संदेह बरकरार है।
टीम मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि पंत चौथे टेस्ट में स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेल सकते हैं, लेकिन अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाते, तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बनाई ऑल टाइम वर्ल्ड-11, इस पाक खिलाड़ी को दी जगह, लेकिन इंडियन दोस्त को कर दिया बाहर
जसप्रीत बुमराह की वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। आपको बता दें, भारतीय टीम (Team India) के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा है कि, बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है।
ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि यह सीरीज वर्तमान में 2-1 से इंग्लैड के पक्ष में है, ऐसे में चौथा टेस्ट भारत के लिए करो या मरो का होगा। जिसमें बुमराह की अहम भूमिका होगी।
चौथे टेस्ट मैच में Team India की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस मैच के लिए अभी टीम इंडिया की प्लेइंग XI का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: 59 छक्के, 129 चौके… 308 की स्ट्राइक रेट से 1009 रन, इस ओपनर ने तोड़ डाले रेड बॉल क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड