Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत पिछले लगभग एक दशक से काफी खराब है। सरकार में लगातार परिवर्तन के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी लगातार बदलाव झेलना पड़ा है, जिससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन और मानसिकता प्रभावित हुई है। इसी क्रम में पड़ोसी देश से एक और बड़ा अपडेट आ रहा है। बाबर आजम द्वारा वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद एक पार्ट टाइम क्रिकेटर को पाकिस्तान (Pakistan) का वनडे और टी20 टीम की कमान सौंप दी गई है।
यह खिलाड़ी बना कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) ने अपना आखिरी वाइट बॉल मैच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में खेला था। इस दौरान टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में थी। मगर हरी जर्सी वाली टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर ने अक्टूबर माह की शुरुआत में ही कप्तानी छोड़ने के फैसला लिया।
इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के नए वाइट बॉल कप्तान को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर विराम लगाते हुए पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान के नाम की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: हस्तमैथुन किये बिना नहीं पचता इस भारतीय खिलाड़ी का खाना, गंदी आदत की वजह से पत्नी ने भी तोड़ा रिश्ता
पार्ट टाइम क्रिकेटर हैं रिजवान?

दरअसल, 32 साल के मोहम्मद रिजवान कई बार इस्लाम का प्रचार – प्रसार करते हुए नजर आए हैं। उनके कई धार्मिक भाषणों की वीडियो आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएगी। ऐसे में कुछ फैंस उन्हें पार्ट टाइम क्रिकेटर और फुल टाइम मौलवी कहते हैं। हालांकि, विवादों से इतर बतौर कप्तान रिजवान के लिए आने वाले समय में कई चुनौतियां नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा मुश्किल
बतौर वाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान का पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरा है। यहां पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) को 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद हरी जर्सी वाली टीम को ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी जाना है। मगर रिजवान के लिए सबसे बड़ी चुनौती अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में होगी, जो कि पाकिस्तानी सरजमीं पर ही खेली जानी है।
यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, गौतम गंभीर की बढ़ाई मुसीबत