Posted inक्रिकेट

‘यही तो खूबसूरती है….’ पंजाब किंग्स को उन्हीं के घर में धोने के बाद पैट कमिंस ने गिनाई गलतियां, युवा खिलाड़ियों को दी खुश खबरी

Pat Cummins Gave A Bold Statement After Defeating Punjab Kings In Their Own Home.
Pat Cummins gave a bold statement after defeating Punjab Kings in their own home.

Pat Cummins: मंगलवार को आईपीएल 2024 का 22 वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबला को आखिर में मेहमान टीम हैदराबाद ने 2 रन से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों ने 182/9 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में लाल जर्सी वाली टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी।

यह सनराइजर्स हैदराबाद की इस की 5 मैचों में तीसरी जीती है, जबकि पंजाब किंग्स को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। आइये आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने क्या कुछ कहा।

मैच जीतने के बाद क्या बोले Pat Cummins?

Pat Cummins

पंजाब किंग्स को उन्हीं के घर में हराने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins)ने इम्पैक्ट प्लेयर को बल्लेबाजी के लिहाज से फायदेमंद बताया। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि कैसे हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब की गेंदबाजी से सीख लेकर उन्ही को हराया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कमिंस ने कहा,

“यह क्रिकेट का एक मैच था। उन्होंने (पंजाब किंग्स ने) शुरुआत में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, मगर फिर हमने भी 182 तक पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और फिर इसे डिफेंड भी किया। इम्पैक्ट प्लेयर की खूबसूरती यह है कि आपको लगता है कि आपके पास वास्तव में गहरी बल्लेबाजी है। हम खेल को आगे बढ़ाने के लिए पॉजिटिव रहने की कोशिश करते हैं।”

Pat Cummins ने बताई गेंदबाजों की अहमियत

Pbks Vs Srh

30 साल के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बताया कि उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के प्रदर्शन से सीखा ली और अपनी योजना तैयार की। साथ ही उन्होंने अपने टीम के युवा खिलाड़ियों को लेकर भी बड़ी बात कही। कमिंस ने कहा,

“अगर आप 150-160 पिटवा लगे, तो आप वैसे भी दस में से नौ मैच हारेंगे। हम जानते थे कि नई गेंद अहम समय होगी। हम (अपने स्कोर से) काफी खुश थे। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को नई बॉल के साथ कमाल करता देखे हमने सोचा कि अगर मैं और भुवी विकेट लेकर शुरुआत कर सकें, तो यह अच्छा होगा। हमारे पास बहुत सारे बाएं हाथ और दाएं हाथ के गेंदबाज हैं, इसलिए हम उन्हें सफलता पाने का अच्छा मौका देने की कोशिश कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: एक महीने में 2 बार होगा भारत – पाकिस्तान का महामुकाबला, टी20 वर्ल्ड कप के अलावा इस मेगा इवेंट में होगी चिर प्रतिद्वंदियों की टक्कर

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Pbks Vs Srh

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मगर उनका यह फैसला ज्यादा ठीक नहीं रहा, क्योंकि हैदराबाद (Sunrisers Hyderabaad) ने 20 ओवर में 182/9 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑरेंज आर्मी के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 64 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं, पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

हैदराबाद ने मिले 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मगर आखिरी के ओवरों में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेलर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकर वे असफल रहे। शशांक सिंह ने 25 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46* रन, जबकि आशुतोष सिंह ने केवल 15 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33* रन बनाए।

ये भी पढ़ें: रोहित के बाद हार्दिक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए थी मुंबई की कप्तानी, विराट कोहली से है ख़ास कनेक्शन

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version