Posted inक्रिकेट

‘आईपीएल की वजह से क्रिकेट का लेवल…’ स्वदेश लौटकर पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ उगला जहर, दिया ये बयान 

Pat Cummins Gave This Statement Against Ipl After Returning Home
Pat Cummins gave this statement against IPL after returning home

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आने वाली 7 जून 2023 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मैच खेला जाने वाला है और इस बार भारत की ओर से कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस (Pat Cummins) को ये जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ी हाल ही में आईपीएल खेल कर इंग्लैंड पहुंचे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ियों ने WTC फाइनल मैच के लिए ही आईपीएल को इस बार किनारे कर दिया। इसमें कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

आईपीएल को लेकर बोले कमिंस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने खिलाड़ियों के वक्त पर इंटरनेशनल क्रिकेट के एकाधिकार को समाप्त कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से ज्यादा अपनी राष्ट्रीय टीम को महत्व देने के लिए मनाना बेहद ही चुनौती भरा होगा।पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि,

“आईपीएल ने तो एक दशक पहले के क्रिकेट का परिदृश्य पूरी तरह से बदल दिया था और इसी कारण से ट्रेंट बोल्ट के न्यूजीलैंड क्रिकेट के कॉन्ट्रेक्ट को ठुकरा कर दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने का निर्णय लिया है। पिछले कुछ वक्त से तो केवल लग रहा था कि ऐसा होने जा रहा है, लेकिन अब ऐसा होने लगा है। हमें इसको लेकर अभी से ही सक्रिय होना होगा।”

आईपीएल के कारण- कमिंस

इस दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि,

“हमें ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने को जितना हो सके उतना खास बनाना पड़ेगा। मगर यह चुनौती बनने जा रहा है। हमें इसको लेकर ओर भी ज्यादा गंभीरता से विचार करना चाहिए। पैट कमिंस ने WTC फाइनल को लेकर कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।”

पैट कमिंस ने 02 जून 2023 को सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान कहा कि,

“हमने ही भारतीय टीम को पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पहुंचाया था, जो मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग इस समय भूल चुके हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के कारण भी अब प्रत्येक टेस्ट सीरीज ओर ज्यादा महत्वपूर्ण बन चुकी हैं।”

 

इसे भी पढ़ें:- ओली पोप ने जड़ा दोहरा शतक, डेब्यू मैच में जोश ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 10 विकेट से चटाई धूल 

अब बुर्के में क्रिकेट, बंदिशें तोड़ फ्रंट फुट पर आई लड़की, लगाए ऐसा ‘शॉट’ देख हर कोई रह गया दंग

Exit mobile version