Pat Cummins: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसे पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 205 रन बनाए। इसके जवाब में एसआरएच ने स्कोरबोर्ड पर 206 रन लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस जीत का श्रेय अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया है। तो आइए जानते हैं कमिंस ने क्या कुछ कहा……
Pat Cummins ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 24 वर्षीय गेंदबाज ईशान मलिंगा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि, ‘ईशान मलिंगा एक टीम के रूप में हमारे लिए बहुत बढ़िया खिलाड़ी है। वह टीम के लिए किसी ऐसेट से कम नहीं है। जिस तरह से वह योजनाओं पर खरे उतरते है वो बेहद शानदार है। (क्लासेन और कामिंडु) के जोखिम लेने की बात पर उन्होंने कहा कि, कई बार, जब वे अपने सर्वश्रेष्ठ पर होते है, तो ऐसा नहीं लगता।’
यह भी पढ़ें: प्लेऑफ का टिकट मिलते ही RCB ने बदली अपनी रणनीति, 7000 किलोमीटर दूर से बुलाया खूंखार तेज गेंदबाज
वापसी का किया दावा
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अंतिम मैचों की जीत से अगले साल के लिए काफी आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने दावा किया कि,’हमने अपनी अपेक्षा से कुछ ज़्यादा रन दिए, यह एक अच्छा विकेट है लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आश्वस्त थे। हम जानते हैं कि जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं तो हम एक अच्छी टीम है। सीखने के लिए कुछ सबक है। अगले साल हम शानदार वापसी करना चाहेंगे। इस जीत से हमें अगले साल के लिए काफी आत्मविश्वास मिलता है।’
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की बात करें तो इस मैच में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, उनका यह फैसला सही साबित भी हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात विकेट खोकर 20 ओवरों में 205 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 65 रन, एडन मार्करम ने 61 रन और निकोलस पूरन ने 45 रन का योगदान दिया।
इस दौरान हैदराबाद के लिए ईशान मलिंगा ने चार ओवरों में दो विकेट झटकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल एसआरएच की जीत सुनिश्चित कर ली। उन्होंने 295 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल हैं। और अंत में यह मुकाबला एसआरएच ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले 2 और भारतीय दिग्गजों ने किया संन्यास का ऐलान, रोहित – विराट के बाद फैंस को फिर लगा झटका