Posted inक्रिकेट

हार्दिक पांड्या की बोइंग पर पहली बार पैट कमिंस से तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले- बहुत मुश्किल है, भारत में फैंस…

हार्दिक पांड्या की बोइंग पर पहली बार पैट कमिंस से तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले- बहुत मुश्किल है, भारत में फैंस...
xr:d:DAGBzMz7cmU:31,j:8142932351049193204,t:24040812

Hardik Pandya : आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जबसे मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तबसे ही उनकी काफी ट्रोलिंग की जा रही है। पांड्या को रोहित शर्मा के फैंस का गुस्सा लगातार झेलना पड़ रहा है। मुंबई इंडियंस और सनरिसेर्स हैदराबाद के बीच मुक़ाबले के दौरान भी पांड्या को फैंस ने बू किया था। जब पांड्या और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस टॉस के लिए मैदान पर आए तभी फैंस ने पांड्या के खिलाफ बोइंग शुरू कर दी। अब इस पुरे इंसिडेंट पर पहली बार पैट कमिंस ने अपनी राय राखी है।

कमिंस ने दिया Hardik Pandya पर क्या बोला

Hardik Pandya

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 के दौरान फैंस का गुस्सा झेल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बचाव किया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान की स्थिति को मुश्किल बताया है. कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभाल रहे है। कमिंस ने पांड्या पर हुई बोईंग तब देखि जब वानखेड़े मैदान पर हैदराबाद और मुंबई का मैच हुआ था। इस मुकाबले में हैदराबाद ने 277 रन का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर बनाकर जीत दर्ज की थी. यह इस सीजन मुंबई का घर पर पहला मैच था और हार्दिक को इसमें फैंस की जबरदस्त नाराजगी झेलनी पड़ी थी। कमिंस ने हालही ही स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा

“मेरे पास कहने को ज्यादा कुछ नहीं है. मैं इस तरह के हालात में नहीं रहा हूं. यह बहुत मुश्किल स्थिति है. भारत में फैंस बहुत ज्यादा जुनूनी होते हैं. यह केवल एक फेज है. मैं बस यही कह सकता हूं”।

 

15 करोड़ी हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि 50 लाख के खिलाड़ी की वजह से जीती MI, आखिरी ओवर में लिख दी थी पहली जीत की कहानी

 

Hardik Pandya की टीम को मिली आईपीएल 2024 की पहली जीत

Hardik Pandya

आईपीएल 2024 का आगाज़ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई मुंबई इंडियंस के लिए निराशाजनक रहा। मुंबई को लगातार तीन मैच में हार का मुँह देखना पड़ा लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए मुक़ाबले में मुंबई की जीत का खता खुल गया। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 235 का टारगेट दिया था। बदले में दिल्ली की टीम 205 रन पर सिमट गई और आखिरकार मुंबई की टीम ने बाज़ी मरकर ये मुक़ाबला 29 रन से जीत लिया।

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली के धीमे शतक पर अब बाबर आजम ने दिया सनसनीखेज बयान! फैंस को नहीं होगा यकीन

Exit mobile version