Posted inक्रिकेट

मैच हारने के बाद भड़क गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार

मैच हारने के बाद भड़क गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार

मैच हारने के बाद भड़क गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मैच भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है। नागपुर के मैदान में खेले गए इस मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टीम इंडिया के स्पिनर्स हावी हुए और मेहमान टीम को मात्र 91 रन पर ही ढ़ेर कर दिया। इस प्रकार भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में अब 1-0 की शानदार बढ़त हासिल कर ली है। वहीं मैच खत्म के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा बयान दिया है।

गिनाई अपनी टीम की गलती

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मैच के खत्म होने के बाद अपने बयान में कहा कि इंडिया में कई बार खेल काफी तेजी से आगे बढ़ता है। वे बहुत (भारतीय खिलाड़ी) अच्छा खेले। जब स्पिन की बात हो रही हो तो स्पिनर हमेशा ही कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं। कप्तान रोहित शर्मा भी बहुत अच्छा खेले हैं। विकेट भी स्पिन हुआ। जिसके बाद उन्होंने अपनी ही टीम की गलती गिनाते हुए कहा कि हमें 100 रन और बनाने चाहिए थे। हमारी टीम का खिलाड़ी टॉड मर्फी भी शानदार था।

मर्फी ने दिखाया जलवा

नागपुर टेस्ट मैच के दौरान भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर ही खींच लिया। वहीं आपको बता दें कि टॉड मर्फी ने भारतीय टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों को पहली पारी में आउट किया था। फिर टॉड ने 3 पुछल्ले बल्लेबाजों का भी शिकार कर कुल 7 विकेट अपने नाम किए। वह मात्र 22 साल के बेहतरीन युवा ऑफ स्पिनर हैं।

आपको बताते चलें कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को बहुत मदद मिली और भारत के आर अश्विन तथा रविंद्र जडेजा ने भी अपनी गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया। दूसरी पारी में 5 विकेट लेने के बाद अश्विन के नाम इस मैच में कुल 8 विकेट हो गए। वहीं जडेजा ने जहाँ पहली पारी में 5 लेकर पूरे मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में शमी ने 2 विकेट लिया तथा अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Exit mobile version