Posted inक्रिकेट

SRH पर टूटा दुखों का पहाड़! बीच सीजन टीम को छोड़कर स्वदेश लौटेंगे कप्तान पैट कमिन्स?

Pat-Cummins-Will-Leave-Srh-And-Return-Home

SRH : आईपीएल 2025 (IPL 2025)  के बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के फैंस को एक बड़ी खबर ने जोर का झटका दे दिया है। फैंस के बीच ये हलचल तब शुरू हुई, जब कमिंस की पत्नी बेकी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर नजर आए। बस फिर क्या था — सोशल मीडिया पर खबरें ताबड़तोड़ चलने लगीं कि क्या पैट कमिंस IPL छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं?  क्या पैट कमिंस IPL छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं? ..आईये जानते हैं क्या है सच्चाई

इंस्टा स्टोरी से उठे सवाल

दरअसल, एसआरएच (SRH) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की पत्नी बेकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो पैट कमिंस के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस स्टोरी के कैप्शन में इशारा किया गया कि वो देश छोड़ रही हैं।

बेकी के इस पोस्ट के बाद से ही फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं और सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं हैं कि क्या एसआरएच (SRH) के कप्तान पैट कमिंस पैट कमिंस भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं?

यह भी पढ़ें-पंजाब के सामने Virat Kohli में समाया क्रिस गेल का तूफान, 226 की स्ट्राइक रेट से ठोके 113 रन, 8 छक्कों से बांधा समा!

SRH कैंप का आया जवाब

इस पूरे मामले पर स्पोर्ट्स तक की एक खास रिपोर्ट में एसआरएच (SRH)  कैंप के टॉप सोर्स ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पैट कमिंस फिलहाल टीम के साथ बने हुए हैं और IPL 2025 में एसआरएच के लिए पूरे सीजन खेलते रहेंगे।

कमिंस सिर्फ अपनी पत्नी को मुंबई एयरपोर्ट छोड़ने गए थे और वो अब वापस एसआरएच (SRH) टीम के कैंप में लौट चुके हैं। यानि फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कमिंस आईपीएल 2025 (IPL) में बने रहेंगे।

आईपीएल 2025 में एसआरएच का अब तक का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की इस सीजन की शुरुआत तो राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर दमदार रही, लेकिन इसके बाद टीम चार मैच लगातार हार गई। हाल ही में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। एसआरएच (SRH) की इस जीत में अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। हालांकि, इसके बाद फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। एसआरएच इस सीजन में अब तक कोई भी अवे (बाहर) मैच जीतने में नाकाम रही है।

एसआरएच (SRH)  अब 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बार फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ेगी। ऐसे में टीम और कप्तान कमिंस दोनों पर दबाव होगा कि वो अपने घर में इस बार जीत हासिल करें और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहें।

यह भी पढ़ें-इस भारतीय खिलाड़ी को चोरी छिपे टैटू बनवाना पड़ा भारी, गुस्से में माँ ने तोड़ लिया रिश्ता

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version