Pat Cummins: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) की टीमें एक रोमांचक मुकाबले में आमने-सामने थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 388 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 383 रन ही बना सकी। जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
“यह क्रिकेट का शानदार मैच था”

“बहुत बढ़िया था। यह क्रिकेट का शानदार मैच था। ट्रैविस 5 सप्ताह से दूर हैं, मैच में पहली बार वापसी की और जिस तरह का इरादा उन्होंने (सलामी बल्लेबाजों ने) दिखाया, उन्होंने सामने से नेतृत्व किया। यह एक अच्छा विकेट था और कई बार हमने शायद बहुत अधिक रूम दे दिया और वहां कुछ बहुत अच्छी साझेदारियां हुईं। फील्डिंग ने बड़ा अंतर पैदा किया। हमें अब लगभग 5-6 दिन का ब्रेक मिला है, इसलिए हम इस पल का आनंद लेंगे और (टूर्नामेंट के) अंतिम चरण में डटे रहेंगे।”
यह भी पढ़ें: ‘खराब अंपायरिंग और नियमों..’ हरभजन सिंह का पाकिस्तान के लिए उमड़ा प्यार, दुश्मन देश के लिए ICC से भिड़ने को हुए तैयार
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की टूर्नामेंट में चौथी जीत

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) का आमना-सामना हुआ। इस मैच में सिक्का उछला और न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के सैंकड़े की बदौलत 388 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 5 रन पीछे रह गई और 383 रन ही बना सकी। उनकी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने 116 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने तीन तो वहीं कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दो विकेट चटकाए।
श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य