&Quot;Bcci नल्ली&Quot; Kkr की हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, बत्ती जाने की वजह से मैच में हुई देरी को बताया हार की वजह 
"BCCI नल्ली" KKR की हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, बत्ती जाने की वजह से मैच में हुई देरी को बताया हार की वजह 

PBKS vs KKR: आईपीएल 16 में आज टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स (PBKS vs KKR) को 7 रनों से हरा दिया। वर्षा से बाधित इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 191 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने 16 ओवर में 146 रन बनाए थे कि तभी बारिश ने खलल डाल दिया। मैच (PBKS vs KKR) दुबारा शुरु नहीं हो सका और डकवर्थ लुइस नियम के तहत पंजाब को विजेता घोषित कर दिया गया। KKR की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

केकेआर की उम्मीदों पर फिरा पानी

&Quot;Bcci की नाकामी से हारे&Quot; केकेआर की हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, मैच में देरी को बताया हार की सबसे बड़ी वजह 
“Bcci की नाकामी से हारे” केकेआर की हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, मैच में देरी को बताया हार की सबसे बड़ी वजह

पंजाब किंग्स ने मोहाली में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे मैच में केकेआर को डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात रनों से हरा दिया। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने इसी के साथ अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। बता दें कि पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स के सभी बल्लेबाजों ने अपना कीमती योगदान दिया जिससे टीम ने 20 ओवर में 191 रनों क विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं केकेआर बारिश से प्रभावित मुकाबले में लक्ष्य से सात रन पीछे रह गई और पंजाब ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सोशल मीडिया पर फैंस दिखे हताश

 

यह भी पढ़ें: LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी , जीत के लिए दोनों टीमों की ऐसी है प्लेइंग XI

VIDEO: अर्शदीप सिंह ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, KKR के नए-नवेले बल्लेबाज को OUT करने के बाद ऐसे भेजा पवेलियन