Posted inक्रिकेट

PCB चेयरमैन ने किया कंफर्म, इन 15 खिलाड़ियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया

Pcb Chairman'S Big Statement On Team India For Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : आईसीसी की अगला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास मौजूद है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में प्रस्तावित है, ऐसे में यह सवाल अभी भी बना हुआ है की टीम इंडिया के आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी अथवा नहीं। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ी बात कही है, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के आने पर PCB चेयरमैन का बड़ा बयान

Mohsin Naqvi

 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में शिरकत करने को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है। अब पीसीबी (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) का इस मामले पर बड़ा बयान सामने आया है।

उनके मुताबिक उन्हे विश्वास है की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान आएगी। इस बयान के बाद से क्रिकेट जगत में इसकी चर्चा तेज है। आपको जानकारी के लिए बता दें हाल ही में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह बताया था की सरकार के निर्णय के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है।

Champions Trophy 2025 में ये टीमें लेंगी भाग

Champions Trophy 2025

50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हे दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। इस दौरान 4-4 टीमों का एक ग्रुप होगा, प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तान, विश्व कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका,इंग्लैंड, बांग्लादेश खेलती हुई नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें : Mayank Yadav के डेब्यू से टूटा इस गेंदबाज के वापसी का सपना, अब हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे

इस तरह हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड

Team India

अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए फैंस रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड को लेकर संभावना व्यक्त कर रहे है। इस दौरान प्रशंसकों का यह मानना है की टीम इंडिया के दल में दिग्गज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी को जगह मिल सकती है।

इसके अतिरिक्त धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल तथा ऋषभ पंत भी टीम के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है। आइए देखते है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – जरूरतमंदों के मसीहा रतन टाटा की हालत हुई खराब, अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी मौत की आखिरी जंग

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version