PCB: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद ‘हैंडशेक कंट्रोवर्सी’ ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। इन सब के बीच अब यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले आईसीसी ने पीसीबी की एक प्रमुख शर्त को स्वीकार कर लिया है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…..
ICC ने मानी PCB की शर्त
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा राहत भरा फैसला मिला है। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच होने वाले आगामी मुकाबले से पहले आईसीसी ने पीसीबी की एक महत्वपूर्ण शर्त मान ली है। दरअसल, पीसीबी ने मैच रेफरी को लेकर आपत्ति जताई थी और अब खबर है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिची रिचर्डसन इस मैच के रेफरी हो सकते हैं। रिचर्डसन आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा हैं और उनकी निष्पक्षता तथा साख पर कभी सवाल नहीं उठे।
यह भी पढ़ें: भारत के ये दिग्गज निकले ‘डक किंग’, बार-बार बिना रन बनाए लौटे पवेलियन
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच
इस कदम के बाद पीसीबी (PCB) ने भी अपने तेवर नरम कर लिए और बहिष्कार की धमकी वापस ले ली। अब पाकिस्तान टीम बिना किसी अतिरिक्त विवाद के मैदान पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी। यूएई के खिलाफ यह मैच उनके लिए बेहद अहम है क्योंकि जीत से नॉकआउट की राह आसान होगी, जबकि हार की स्थिति में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दूसरी ओर, आईसीसी के इस कदम से यह भी साफ होता है कि संगठन किसी भी विवाद से बचना चाहता है और चाहता है कि टूर्नामेंट पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो। रिचर्डसन की मौजूदगी निश्चित रूप से मुकाबले की विश्वसनीयता को मजबूत करेगी और दोनों टीमों को एक समान माहौल मिलेगा।
कुल मिलाकर, यह फैसला पीसीबी के लिए बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस हाई-प्रेशर मैच पर होंगी कि पाकिस्तान इस राहत को मैदान पर जीत में बदल पाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… गेंदबाज़ी का ऐसा तूफ़ान कि कंगारू ढेर, 15 रन पर सिमट गई पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी